
दुर्घटनाओं में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए
चेन्नई. मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी ने सोमवार को गत १९ अक्टूबर को कावेरी नदी में डूबने से छह विद्यार्थियों और सडक़ दुर्घटना में मारे गए चार जनों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। यहां जारी एक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने कावेरी नदी में नहाते समय डूबने से मारे गए तंजावुर जिले के मणिकंडन, वेंकटेश, विष्णु प्रसाद, श्री नवीन, कदीरवन और शिवबालन नामक विद्यार्थियों एवं विल्लुपुरम के उलुंदूरपेट में बस और लॉरी की भिड़ंत के बाद लगी आग से बस चालक, बस क्लीनर और मोनिशा की मौत पर शोक व्यक्त किया। उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की।
भाजपा नेता एच राजा. कोर्ट में पेश हुए
-प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए मांगी माफी
चेन्नई. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एच. राजा सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में पेश होकर उन्होंने सितंबर में पुदुकोट्टै में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए बिना किसी शर्त मांफी मांगी। न्यायाधीश सी.टी. सेल्वम और निर्मल कुमार की खंडपीठ के समक्ष पेश होकर उन्होंने कहा अनजाने में उत्तेजित होकर ऐसी भाषा का प्रयोग किया था, लेकिन जारी हुए एक वीडियो को देखने के बाद अपनी गलती पर पछतावा हो रहा था। राजा द्वारा मांफी मांगने के बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ दायर अवमानना याचिका बंद कर दी। कोर्ट ने कहा ऐसा नहीं है कि कोर्ट सिर्फ संस्थान की गरिमा को ही देखती है, बल्कि जब गलती करने वाले ने अपनी गलती मान ली हो तो उसके खिलाफ दायर याचिका बंद करना ही सही होगा। उल्लेखनीय है कि गत १५ सितंबर को राजा ने पुदुकोट्टै में विनायक चतुर्थी पर निकाले गए जुलूस को लेकर पुलिसकर्मियों से हुई बहस के दौरान राजा ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद तिरुमैयम पुलिस ने राजा सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया था।
----------
Published on:
23 Oct 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
