13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीआईटी भोपाल में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए स्टार योजना का उद्घाटन

भोपाल के वीआईटी इंजिनियरिंग कालेज में सोमवार को गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से...

less than 1 minute read
Google source verification
Inauguration of star scheme for economically weaker students in VIT Bhopal

Inauguration of star scheme for economically weaker students in VIT Bhopal

वेलूर।भोपाल के वीआईटी इंजिनियरिंग कालेज में सोमवार को गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा देने के उद्देश्य से कुलपति जी.विश्वनाथन ने स्टार योजना का उद्घाटन किया। स्टार योजना के तहत राज्य के सभी जिलों से राजकीय स्कूलों से 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले एक छात्र व एक छात्रा को नि:शुल्क शिक्षा, छात्रावास में रहने ेकी सुविधा प्रदान की जाएगी।

इस वर्ष मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश एवं तमिलनाडु के कुल 94 जिलों से 305 विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। उद्घाटन समारोह में विवि के उपाध्यक्ष शंकर विश्वनाथन भी उपस्थित थे।


आग से चार झोपडिय़ां राख, परिवार बेघर

एर्नावूर के आदिद्रविड़ कॉलोनी में सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में लगी आग में चार झोपडिय़ां जलकर राख हो गई। घटना के बाद चार परिवारों का बसेरा उजड़ गया और घर-गृहस्थी का सामान आग की भेंट चढ़ गया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

एर्नावूर के आदिद्रविड़ कोलॉनी निवासी राजम्माल (४७) झोपडी के ताला लगाकर अपने रिश्तेदार के घर गई थी। पीछे से उसकी झोपड़ी में आग लग गई जो तेजी से फैल गई और आसपास की अन्य चार झोपडिय़ों को भी चपेट में ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में झोपडिय़ों का सामान जलकर राख हो गया।