
साहुकारपेट सहित चेन्नई में आयकर विभाग की 20 से अधिक जगहों पर छापेमारी
चेन्नई.
महानगर में स्टील निर्माण कंपनी और इसके मालिकों के घरों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की। कथित रूप से कर चोरी की शिकायत को लेकर विभाग की ओर सेस्थानीय पुलिस की मदद से यह कार्रवाई की गई। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान कर चोरी से संबंधित दस्तवेजों की तलाश की गई। फिलहाल इस बारे में छानबीन जारी है।
आयकर अधिकारियों ने चेन्नई में 20 से ज्यादा जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई छापेमारी का पहला चरण था। इसके तहत स्टील निर्माण कंपनी और उसके मालिकों के घर व संबंधित स्थानों पर जांच पड़ताल हुई। बताया गया है कि आईटी अधिकारी चेन्नई के थाउजेंड लाइट इलाके में एक स्टील निर्माण कंपनी के कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों की जांच की।
साहुकारपेट में छापेमारी
इसके साथ ही चेन्नई के साहुकारपेट में स्ट्रोटन मुथैया मुदली स्ट्रीट में एक व्यवसायी के घर पर तलाशी ली। इसी तरह माधवरम के नटराज नगर, ताम्बरम, कुंड्रत्तूर, एगमोर, मन्नडी, उत्तरी चेन्नई और अन्य स्थानों पर छापेमारी की। आईटी अधिकारियों ने कहा कि अगले चरण में इस बारे में जानकारी जारी की जाएगी कि क्या इस छापेमारी और उस व्यक्ति के बीच कोई संबंध है जो राजनीतिक आरोप में हो सकता है। बताया गया है कि यह छापेमारी किस आधार पर की गई है और कितनी जगहों पर की गई है इसकी जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
Published on:
19 Oct 2023 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
