
12 अगस्त से इंटर सोसायटी क्रिकेट का रोमांच, अरिहंत नॉर्थ टाउन के खिलाड़ी दिखाएंगे दम-खम
चेन्नई. पेरम्बूर के नॉर्थ टाउन अपार्टमेंट की आबोहवा 12 अगस्त से अगले एक महीने तक रोमांचक क्रिकेट के खेल में रंगी नजर आएगी। दूधिया रोशनी में क्रिकेटर सीआइएससीटी चेन्नई इंटर सोसायटी क्रिकेट टूर्नामेंट में अपना हरफनमौला खेल दिखाते हुए विजेता बनने की कोशिश करेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन अरिहंत नॉर्थ टाउन ऑनर्स एंड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। राजस्थान पत्रिका इस इवेंट की मीडिया पार्टनर है।
तीन सितम्बर को फाइनल
कार्यक्रम के चेयरमैन भरत बालर व सचिव अंकित बोकाड़िया ने बताया कि यह हमारे निवासी संघ का इस तरह का पहला आयोजन है जो न केवल दूधिया रोशनी में खेला जाएगा बल्कि एक महीने तक चलेगा। बारह टीमों को तीन समूह में बांटा गया है जिनमें रोजाना शाम साढ़े सात बजे के बाद से मैच होंगे। इस बड़े आयोजन का उद्घाटन 12 अगस्त को शाम सात बजे एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा। उद्घाटन मैच एनटी मोदी राॅयल्स व खुशबू सिद्धाचल किंग्स तथा डीडी नाइट राइडर्स व अरिहंत सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता की अन्य टीमें हॉक्स, ओशियन हाइट्स, आओजी टेलिविजन केएलपी, एनटी रेंजर्स, वीओजी चैलेंजर्स, शंखेश्वर सुपर किंग्स, वेडिंग मुहूर्त इवेंट्स केएलपी व सुराणा सिद्धाचल डायमंड्स हैं। क्वालीफायर वन 30 अगस्त, एलिमिनेटर 31 अगस्त, क्वालीफायर टू 1 सितम्बर और तीन सितम्बर को फाइनल खेला जाएगा।
1500 परिवार रहते हैं
नॉर्थ टाउन अपार्टमेंट में करीब डेढ़ हजार परिवार बसा है जिनमें अधिकांश प्रवासी हैं। फ्लड लाइट्स में येलो बॉल से खेले जाने वाले गेम में 180 से ज्यादा खिलाड़ी रंग-बिरंगी जर्सी में भाग लेंगे। इस बड़े आयोजन की तैयारी में सदस्य अनंत बरमेचा, योगेश बाफना,अंकित मोदी , अंकित बरमेचा, मेहुल जैन, मान शाह , राहुल शाह , जीत छाजेड , सरफ़राज़ , राकेश नाहर, सुनील जैन व दर्शन बाफ़ना जुटे हैं।
Published on:
10 Aug 2023 11:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
