चेन्नई . चेन्नई के किलपाक स्थित किलपाक मेडिकल कॉलेज अस्पताल (केएमसी) में शुक्रवार को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया गया। केएमसी में केक काटने के बाद कैंडल जलाकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद किया गया। नर्सों की सेवाभावना और उनके योगदान को याद और सम्मान करने के उद्देश्य से 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है। दरअसल 12 मई को आधुनिक नर्सिंग की फाउंडर और द लेडी विद द लैंप के नाम से मशहूर फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था। उनकी याद में इस दिन को इंटरनेशनल नर्सेस डे के रूप में मनाया जाता है। इस बीच मेडिकल रिक्रूटमेंट बोर्ड (एमआरबी) की नर्सों ने चेन्नई एगमोर स्थित राजरत्नम स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर स्थाई नौकरी सहित नौ विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल की।