25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेलम्माल समूह का 532 करोड का कर चोरी का पता चला, दो करोड बेहिसाब नगदी बरामद

आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ दबिश दी थी। आयकर विभाग के मुताबिक छापेमारी में 532 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पता चला है।

less than 1 minute read
Google source verification
IT dept got-huge-black-money during rain in educational ins in TN

IT dept got-huge-black-money during rain in educational ins in TN

चेन्नई.

वेलम्माल शिक्षण ट्रस्ट के पचास से अधिक दफ्तरों पर आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार को पूरी हो गई। गत मंगलवार को वेलम्माल समूह के ठिकानों पर चेन्नई सहित राज्य के कई हिस्सों में छापेमारी शुरू हुई थी। आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ दबिश दी थी। आयकर विभाग के मुताबिक छापेमारी में 532 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का पता चला है।

साथ ही छापे के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को उसके यहां से 2 करोड़ रुपए की नगदी भी बरामद हुई है। इस ग्रुप के तमिलनाडु में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल और स्कूल चलते हैं।

64 ठिकानों पर छापेमारी
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक तमिलनाडु में कुल 64 जगहों पर छापेमारी की गई। इन छापेमारी के दौरान पाया गया कि इस ग्रुप के कॉलेजों अस्पतालों और अन्य परिसरों में अवैध तरीकों से धन का लेनदेन किया गया था।

इसके अलावा अनेक ऐसे दस्तावेज भी बरमद हुए जिनसे पता चलता था कि ली जाने वाली रकम नगदी में ले ली गई थी लेकिन उसे कहीं भी आधिकारिक दस्तावेजों में नहीं दिखाया गया था। आयकर विभाग के मुताबिक समूह के ठिकानों पर तलाशी पूरी हो गई है लेकिन जांच अभी जारी है।