
अब जैन अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र आसानी से मिलेगा, विभागीय मुख्य सचिव ने जारी किया सर्कुलर
चेन्नई.
जैन समुदाय के लिए अच्छी खबर है। तमिलनाडु सरकार ने विविध प्रयोजनों के लिए आवश्यक जैन अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र हासिल करने की प्रक्रिया को सरल कर दिया है। प्रक्रिया के सरलीकरण से अब जैन समुदाय के लोगों को प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आसानी होगी।
तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्यारेलाल जैन ने मार्फत आयोग के अध्यक्ष राज्य सरकार से आग्रह किया था कि जैन माइनोरिटी सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया का आसान किया जाए।
सरकार का जवाब
राजस्व प्रशासन के अपर मुख्य सचिव ने उनको जवाब भेजा कि कम्युनिटी व रिलीजन प्रूफ के साथ आधार कार्ड पेश करने पर अविलम्ब जैन अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की गई थी। उसके आधार पर सभी जिला कलक्टरों को प्रक्रिया की सरलीकरण का सर्कुलर भेज दिया गया है।
ये लगेंगे दस्तावेज
प्यारेलाल जैन ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निम्न दस्तावेजों के साथ आवेदन करने पर बिना देरी के प्रमाण पत्र जारी करने का आश्वासन मिला है।
- आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- आधार/वोटर आईडी/पासपोर्ट (एड्रेस प्रूफ)
- आवेदक के अभिभावक का जैन माइनोरिटी सर्टिफिकेट
- जिला कलक्टर से पंजीयत जैन मंदिर, जैन स्थानक व जैन भवन (अभिभावक प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने की स्थिति में अनिवार्य) से जारी अधिकृत सर्टिफिकेट
- आवेदक की स्वैच्छिक घोषणा
ये लगेंगे दस्तावेज
प्यारेलाल जैन ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निम्न दस्तावेजों के साथ आवेदन करने पर बिना देरी के प्रमाण पत्र जारी करने का आश्वासन मिला है।
- आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
- आधार/वोटर आईडी/पासपोर्ट (एड्रेस प्रूफ)
- आवेदक के अभिभावक का जैन माइनोरिटी सर्टिफिकेट
- जिला कलक्टर से पंजीयत जैन मंदिर, जैन स्थानक व जैन भवन (अभिभावक प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने की स्थिति में अनिवार्य) से जारी अधिकृत सर्टिफिकेट
- आवेदक की स्वैच्छिक घोषणा
Published on:
23 Dec 2021 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
