
चेन्नई.
शुक्रवार को चेन्नई के विभिन्न इलाकों से प्रवासियों एवं अन्य लोगों का हुजूम एसपीआर सिटी में उमड़ पड़ा। देश विदेश से बड़ी संख्या में यहां उद्योगपति तो आए ही थे स्थानीय उद्यमी भी इस अवसर को खोना नहीं चाहते थे। एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक गीत, संगीत व नृत्य का कार्यक्रम और उससे भी बढ़कर आईआईटी आईआईएम एवं विभिन्न कंपनियों के सीईओ व प्रबंध निदेशक का उद्बोधन लोगों को अपनी ओर खींच रहा था। ज्ञान का आदान प्रदान, सूचनाओं का प्रवाह और नए विचार, नवोन्मेष, शोध, विकास, अनुसंधान, नई प्रौद्योगिकी, पूंजी निर्माण को लेकर चर्चा, सभी के लिए कुछ न कुछ अवश्य था। अवसर बहुमूल्य था। निवेश, व्यापार व व्यवसाय पर चर्चा देर शाम तक जारी रही। उद्घाटन सत्र में रोबोट लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस सत्र के बाद इंफोसिस के कार्यकारी वाइस चेयरमैन कृष गोपालकृष्णन ने प्रौद्योगिकीय विकास के बारे में विस्तार से बताया। प्रमोद सक्सेना ने विचार व अवसरों के बारे में उद्बोधन दिया। डिजिटल इंडिया , मेक इन इंडिया, आधार, वित्तीय समावेश पर वक्ताओं ने विचार रखें। उनका कहना था कि हमें हमेशा अलग सोचना चाहिए। जैन पैवेलियन देखने के लिए जैन समुदाय के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। ट्रेड फेयर में ज्वेलरी, ट्रेवल, ब्राइडल वियर, फैशन ज्वेलरी, आटो कम्पोनेंट तथा आयुर्वेद के स्टाल लगाए गए हैं। महिला उद्यमियों एवं स्टार्ट को विशेष रूप से उत्साहित किया गया। फ्रैंचाइजी एवं नए बिजनेस शुरू करने वालों के लिए विशेष पैवेलियन बनाया गया है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य स्थापित व्यवसाय के लोगों से साथ नए उद्यमियों उनके नए रुझान एवं प्रैक्टिस से अवगत करना है। इससे बेहतर नजीते सामने आएंगे।
इस अवसर पर समाज कल्याणमंत्री डा.वी. सरोजा, राज्यसभा सांसद अजय संचेती, छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मुणोत, महाराष्ट्र के मंत्री राज के. पुरोहित, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी, जीतो एपेक्स के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल, अध्यक्ष शांतिलाल कवर, सेक्रेटरी जनरल सतीश डी.पारख, चेन्नई चेप्टर के चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल, सचिव जितेंद्र भंडारी भी उपस्थित थे।
Published on:
23 Feb 2018 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
