
अंतरिक्ष की सैर सपना नहीं हकीकत होगा
चेन्नई. वह दिन दूर नहीं जब आप अंतरिक्ष में चंद्रमा और मंगल जैसे ग्रहों पर छुट्टियां बिताने जा सकेंगे। यह कहना है नासा के सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री डोन थॉमस का। डोन थॉमस का बचपन से यही सपना था कि वह अंतरिक्ष यात्री बने और अंतरिक्ष की सैर करें। इसके लिए उन्हें लगभग ३० साल लगा। स्कूली विद्यार्थियों के लिए वरचुअल लेक्चर के दौरान बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए थॉमस ने कहा कि कुछ ही सालों में ऐसा देखने को मिलेगा कि कंपनियां अंतरिक्ष में होटल और पर्यटन स्थल बनाने के लिए होड़ लगा रही हैं।
यह सब होने में दस साल से ज्यादा का समय नहीं लगेगा। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप जब बड़े होंगे तब तक अंतरिक्ष में जाने के लिए व्यवसायिक फ्लाइट तैयार हो चुका होगा और अंतरिक्ष पर छुट्टियां अंटार्टिका पर सैर के बराबर होगा। निजी कंपनियों के इस क्षेत्र में आने से विमान का टिकट सस्ता होगा। हा एक बात है इसमें रिस्क है। जैसे फ्लाइट में रिस्क होता है वैसे ही राकेट में भी होगा लेकिन राकेट का रिस्क विमान से ज्यादा होगा। थॉमस चार स्पेश शटल मिशन पर जा चुके हैं और वहां उन्होंने ४४ दिन बिताए हैं।
अपनी जिंदगी के निजी अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि छह साल की उम्र से उनकी इच्छा थी कि वह अंतरिक्ष की यात्रा पर जाए। नासा ने उनका आवेदन तीन बार ठुकराया। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। मैने जिंदगी में एक सीख गम्भीरता से लेता हूं कि हिम्मत कभी नहीं हारनी चाहिए।
Published on:
31 Jul 2019 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
