चेन्नई.
तमिलनाडु के कृष्णगिरि के जंगल में जंगली हाथियों का झुंड घुस आने से इलाके में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। अब इन हाथियों को रहवासी इलाके में घुसकर नुकसान पहुंचाने से पहले इन्हें वापस जंगल भगाया जा रहा है। हाथियों को जंगल में वापस भेजने के अभियान में वन, राजस्व, पुलिस और बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हो गए हैं। कर्नाटक-तमिलनाडु राज्य सीमा में होसुर शहर के पास पांच जंगली हाथियों के झुंड ने डेरा डाला हुआ है।
इन जंगली जानवरों के आने से कृष्णागिरि के होसुर और पड़ोसी राज्य कर्नाटक के अत्तीबेले के निवासियों में दहशत फैल गई है। इस झुंड की आवाजाही पर नजर रखने वाले वन अधिकारियों ने उन्हें होसुर निगम की सीमा में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की है। वन विभाग के अनुसार हाथियों की गतिविधि पर नजररखी गई है और इन्हें वापस जंगल में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए वन विभाग ने मौजूदा संकट से उबरने के लिए वन विभाग का सहयोग करें।