15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई साइटों पर रिलीज के दिन से ही उपलब्ध हो गई थी ‘काला’

रिलीज होने के कुछ देर बाद ही फिल्म इंटरनेट पर तमिलरॉकर्स नामक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गई थी

2 min read
Google source verification
"Kaala" found available for viewing on several torrent sites

कई साइटों पर रिलीज के दिन से ही उपलब्ध हो गई थी 'काला'

चेन्नई. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कालाÓ रिलीज हो चुकी है। दर्शकों में फिल्म को लेकर खूब एक्साइटमेंट थी लेकिन फिल्म रिलीज होने के अगले डेढ़ घंटे में फिल्म इंटरनेट पर तमिलरॉकर्स नामक वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गई जिससे उनके फैन्स में किरकिरी हो गई। फिल्म की पाइरेटेड वर्जन ऑनलाइन आने के बाद रजनीकांत के फैन्स का उत्साह खत्म हो गया और वे काफी भड़क गए।
तमिल रॉकर्स वेबसाइट तमिल इंडियन फिल्मों को ऑनलाइन लीक करने में कुख्यात है। रजनीकांत की फिल्म रिलीज के बाद इस वेबसाइट में शो की गई यह फिल्म देखकर रजनीकांत के फैन्स ने इसपर आपत्ति दर्ज कराई। 7 जून को फिल्म रिलीज के कुछ घंटों बाद ही फिल्म साइट पर अपलोड कर दिया गया। फिल्म का पाइरेटेड वर्जन वेबसाइट पर एचडी वर्जन में उपलब्ध कर इसके स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया में शेयर किए गए थे। ट्विटर पर इस साइट के लिंक को स्लैम किया गया और इसपर रजनीकांत के फैन्स ने ट्विटर पर रोष प्रकट किया। फिल्म के लिंक को तमिलनाडु फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (टीएफपीसी) के अध्यक्ष विशाल को रिट्वीट कर ऐसे लिंक को हटाए जाने की मांग की।
टीएफपीसी के एंटी पाइरेसी सेल के प्रमुख शिवा ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से फिल्म काला को सिंगापुर से लाइव करने का पता चलते ही हम हरकत में आए और फेसबुक टीम के जरिए लाइव करने वाले का आईडी और संपर्क नम्बर पता किया। कुछ ही घंटो के भीतर उसे गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। फिल्म के प्रिंट्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शेयर किए गए थे। हमने ३० मिनट की क्लिप फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा ली और यूट्यूब से कंटेंट वेरीफिकेशन टूल के जरिए क्लिप को हटा दिया गया। उन्होंने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर काला के सारे क्लिप हटा लिए गए हैं और इससे उनकी टीम ने फिल्म को करीब ५० लाख रुपए का नुकसान होने से बचा लिया।
शिवा ने बताया कि तमिलरॉकर्स का अंत होगा। हमने वेबसाइट के राजस्व स्रोत को ब्लॉक कर दिया है। हाल ही तमिलरॉकर्स के एडमिन ने पेपाल के जरिए क्राउड फंडिंग के लिए ट्विटर पर ट्वीट किया था।