
Kalit launches water blackbazaar
चेन्नई।ज्यों-ज्यों गर्मी का पारा चढ़ रहा है महानगर में पानी के संकट का भी बढ़ता जा रहा है। उपनगरीय इलाकों में लोग पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और सरकारी टैंकर लॉरियां समय से पहुंच ही नहीं पाती। आश्चर्य की बात यह है कि महानगर में कई निजी वाटर टैंकर लॉरी मालिक ऐसे भी हैं जो आमजन की जरूरत का फायदा उठाते हुए पानी मनमाने दाम पर बेचकर ज्यादा मुनाफ कमाने की फिराक में है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले पंद्रह दिनों में एक दर्जन से अधिक मेट्रो वाटर की आपूर्ति कर रहे टैंकर लॉरी मालिकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं और कई टैंकर मालिकों पर जुर्माना भी किया गया है बावजूद इसके मेट्रो वाटर की आपूर्ति करने वाली टैंकर लॉरी मालिक इस गोरखधंधे से परहेज नहीं कर रहे हैं।
बतादें कि विगत १५ दिनों में महानगर के कई इलाकों से यह शिकायत मिली है कि मेट्रो वाटर की खेप उन इलाकों में नहीं पहुंची जहां उनको जाना था। संबंधित इलाकों के निवासियों ने मेट्रो वाटर आपूर्ति केंद्र पर यह शिकायत दर्ज की थी कि उनके इलाके में मेट्रो वाटर की खेप अब तक नहीं पहुंची है जबकि मेट्रो वाटर आपूर्ति केंद्र के रिकार्ड के अनुसार उक्त इलाकों में ंपानी की सप्लाई की गई थी।
बतादें कि चेन्नई मेट्रो वाटर विभाग महानगर में सैकड़ों वाटर टैंकर मालिकों से कांट्रेक्ट के तहत वाटर टैंकर से महानगर में पानी की आपूर्ति करता है। ये वाटर टैंकर आवंटित पानी नि:शुल्क उन इलाकों में पहुंचाते हैं जहां पानी की किल्लत है। लेकिन पिछले दिनों अडयार, तिरुविकानगर, अण्णानगर और रायपुरम आदि इलाकों से संबंधित कुछ मालिकों पर पानी की खेप कहीं और बेच देने के कारण जुर्माना किया गया है।
मेट्रोवाटर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन सभी पांचों टैंकर मालिकों को उडऩदस्ते ने पकडक़र उन पर पचास हजार रुपए का जुर्माना किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार की रात एक टैंकर चालक अण्णानगर मेट्रो वाटर फिलिंग स्टेशन से टैंकर भरकर तय इलाके विल्लीवाक्कम के लिए निकला लेकिन वह उक्त इलाके में जाने के बजाय पानी को पुरुषवाक्कम के किसी अपार्टमेंट में बेच दिया। जब विल्लीवाक्कम के लोगों ने इस के बारे में अण्णानगर फिलिंग स्टेशन पर शिकायत की तो पता चला चालक ने उस इलाके में पानी की आपूर्ति ही नहीं की है।
इसके बाद उडऩदस्ते की टीम उक्त टैंकर को ढूंढऩे निकली तो वह पुरुषवाक्कम के एक अपार्टमेंट में पानी की आपूर्ति करते हुए पाया गया। उस पर जुर्माना किया गया।
इसी प्रकार बीते मंगलवार को अडयार जोन में भी एक मामला प्रकाश में आया जहां टैंकर चालक ने पानी इंदिरानगर में पहुंचाने के बजाय कहीं और बेच दिया था। इसी प्रकार की शिकायत गुरुवार को तिरुविकानगर से मिली। बाद में टैंकर लॉरी की तलाश करवाई तो वह पानी की आपूर्ति कहीं और का दिया जिसके कारण उस पर जुर्माना किया गया।
&मेट्रो वाटर अधिकारी वीजी रामास्वामी ने बताया कि यह पहली बार है इसलिए जुर्माने पर ही छोड़ा जा रहा है अगर आगे इस तरह की और मिली तो उक्त टैंकर मालिकों का अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा।
जल्द लगेगा जीपीएस
मेट्रोवाटर विभाग ने बताया कि पानी की कालाबाजारी को रोकने के लिए सभी कांट्रेक्ट टैंकर्स की जीपीएस से निगरानी की जाएगी ताकि पानी वहां तक पहुंचे जो बाजार से पानी खरीदकर नहीं पी सकते।
यहां गौरतलब है कि पिछले पंद्रह दिनों में लगभग एक दर्जन से भी अधिक टैंकर ड्राइवरों की शिकायतें मेट्रो वाटर विभाग को मिली है जिनमे यह शिकायत मिली हैं कि वे फिलिंग पांइट से लोड किए गए पानी को बीच रास्ते में ही बेच देते हैं और उक्त इलाकों के लोग पानी के लिए भटकने को विवश हो जाते हैं।
मेट्रोवाटर विभाग का यह भी कहना है कि पानी की किल्लत के देखते हुए टैंकर मालिक मनमाना पैसे कमाने के चक्कर में इस तरह के हथकंडे अपनाते हैं और जब पकड़े जाते हैं तो वह ड्राइवर के ऊपर आरोप लगाते हैं।
मामला-०१
न्यू आवडी रोड पर दर्जनों महिलाएं बर्तन लेकर वाटर टैंकर लॉरी के इंतजार में बैठी हैं, वे कहती है पिछले तीन दिन से पानी की आपूर्ति नहीं की गई है। मेट्रो वाटर सप्लाई विभाग को फोन करने पर जवाब मिलता है पानी का टैंकर तो भेज दिया गया है।
मामला -०२
जॉर्जटाउन में अलगप्पा नायकन स्ट्रीट में पिछले दो दिन से टैंकर लॉरी से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है, वहां पानी का इंतजार कर रही सुगना बताती है कि पहले तो शाम छह बजे हर हालत में वाटर टैंकर लॉरी आ जाती थी लेकिन दो दिन से टैंकर लॉरी नहीं आई।
Published on:
16 May 2019 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
