19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमला हैरिस के पैतृक गांव में विशेष पूजा, तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले का तुलासेन्द्रपुरम गांव

कमला हैरिस के पैतृक गांव में विशेष पूजा- तमिलनाडु के तिरुवरुर जिले का तुलासेन्द्रपुरम गांव

less than 1 minute read
Google source verification
kamala harris

kamala harris

तिरुवरुर. तमिलनाडु का तुलासेन्द्रपुरम गांव। यूएस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की वाइस प्रेसीडेन्ट उम्मीदवार कमला हैरिस का पैतृक गांव है यह। गांव के धर्म सास्थ मंिदर में विशेष पूजा की जा रही है। गांव वाले उनकी जीत की कामना को लेकर पूजा कर रहे हैं। पूजा के बाद मंदिर परिसर में ही अन्नदान का आयोजन किया। करीब दो सौ लोग शामिल हुए। ग्रामीण कमला के जीत को लेकर पूरी तरह से आशान्वित दिखे। मनारगुडी में ग्रीन सिटी रोटरी के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के एक आयोजक जे, सुदाकरण ने कहा सांभर-इडली तैयार की, यह भोजन कमला का पसंदीदा भोजन भी है।
ग्रामीण जीत को लेकर आश्वस्त
कमला हैरिस की जीत की कामना को लेकर तिरुवरुर जिले के तुलासेन्द्रपुरम व पैन्ग्दु गांवों के करीब दो सौ लोगों ने विशेष पूजा की। लोगों ने उम्मीद जताई कि कमला वाइस प्रेसीडेन्ट बनेगी और हमारे देश खासकर तमिलनाडु के तुलासेन्द्रपुरम वासियों के लिए गर्व का क्षण होगा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि कमला विजय होने के बाद उनके गांव जरूर आएगी।
गांव वाले मुलाकात को लेकर उत्सुक
ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीण उनसे मुलाकात के लिए उत्सुक है। इसलिए हम जीत के बाद उनसे अपील करेंगे कि एक बार जरुर आएं। कमला हैरिस पहल भारतीय मूल की यूएस में वाइस प्रेसीडेन्ट की उम्मीदवार है। तुलासेन्द्रपुरम कमला के दादा एवं पूर्व भारतीय राजनयिक पी.वी.गोपालन का पैतृक गांव है। कुछ महीने पहले कमला के वाइस प्रेसीडेन्ट पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने पर गांव वालों ने तुलासेन्द्रपुरम में उनका बैनर भी लगाया है।
.............