
Kapil Muni performed Chaturmas' rich tribute
चेन्नई।गोपालपुरम में लॉयड्स रोड स्थित छाजेड़ भवन और भगवान महावीर वाटिका में चातुर्मास संपन्न करके कपिल मुनि ने रविवार को मंगल विहार किया। मुनि की विहार यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मुनि के प्रस्थान करने से पूर्व नवकार महामंत्र और भक्तामर स्तोत्र का जाप किया गया। इसके बाद मुनि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ मुख्य मार्गों से गुजरते हुए रायपेटा स्थित तालेड़ा हाउस पर पहुंचे। यहां मुनि के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया।
कपिल मुनि ने अपने चातुर्मास की समाप्ति के बाद प्रथम विहार के अवसर पर कहा कि गोपालपुरम -चेन्नई के श्रावकों से जो प्रेम और श्रद्धा का उपहार मिला वह मेरे जीवन की अनमोल धरोहर है। मुनि ने अपने चातुर्मास में उपस्थित होने वाले प्रत्येक सहयोगी को चातुर्मास की सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि गोपालपुरम की धरा पर मेरा चातुर्मासिक प्रवास मेरे लिए और जन-जन के लिए अविस्मरणीय बन गया है। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अमरचंद छाजेड़ ने सभी के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।
मंत्री राजकुमार कोठारी ने मुनि के प्रति आभार प्रकट करते हुए संघ की ओर से जाने-अनजाने में हुई किसी भी प्रकार की अवज्ञा और आशातना के लिए मुनि के समक्ष क्षमा याचना की और शेषकाल में मुनि की विहार यात्रा सुखमय और साताकारी हो ऐसी मंगल भावना व्यक्त की। मदन लाल तालेड़ा ने रायपेटा में कपिल मुनि के आगमन को सौभाग्य का ***** बताते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चेन्नई के विभिन्न उपनगरों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुउपस्थित थे।
साध्वी कुमुदलता आज कोंडीतोप कोचेटा कुंज में
साध्वी कुमुदलता अन्य सहवर्तिनी साध्वीवृंद महाप्रज्ञा, डा. पद्मकीर्ति व राजकीर्ति के साथ २६ नवम्बर को सवेरे पेरम्बूर स्थित पगारिया स्कूल से विहार कर कोंडीतोप पहुंचेंगी। साध्वीवृंद के कृष्णप्पा टैंक रोड स्थित कोचेटा कुंज पहुंचने पर भागचंद,ज्ञानचंद, पवनकुमार, राजेशकुमार, अनिलकुमार व आशीष-प्रतीक कोचेटा परिवार द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी।
Published on:
04 Jan 2019 11:50 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
