13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1551 भक्त शामिल होंगे कावड़ यात्रा में

दो साल कोरोना के चलते नहीं हुई कावड़ यात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
Kawad yatra

Kawad yatra

श्री भोले भक्त मंडल के तत्वावधान में रविवार 7 अगस्त को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा रविवार सायं 8 बजे से साहुकारपेट एनएससी बोस रोड पर देवराज मुद्दली स्ट्रीट स्थित शिव मंदिर से रवाना होगी। इस बार 1551 भक्तगण कावड़ लेकर शामिल होंगे।
श्री भोले भक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुभाष कोठारी ने बताया कि हम पिछले 24 साल से कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दो वर्ष कावड़ यात्रा कोरोना के चलते आयोजित नहीं की गई। तब पुझल शक्तिवेल नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में हवन व अभिषेक का आयोजन किया गया। इसके लिए गंगाजल एवं कावेरी जल मंगवाया गया। कोठारी ने बताया कि जब पहले साल चेन्नई में कावड़ यात्रा का आयोजन किया था तब केवल दस भक्त शामिल हुए थे लेकिन वर्ष 2019 में बीसवें साल पर कावड़ यात्रा में 2100 भक्त शामिल हुए जो एक रेकॉर्ड है। कुम्भाराम चोयल ने बताया कि प्रवासियों एवं भक्तों की सुविधा को देखते हुए श्रावण मास के किसी एक रविवार को कावड़ यात्रा निकाली जाती है।