
Kawad yatra
श्री भोले भक्त मंडल के तत्वावधान में रविवार 7 अगस्त को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। कावड़ यात्रा रविवार सायं 8 बजे से साहुकारपेट एनएससी बोस रोड पर देवराज मुद्दली स्ट्रीट स्थित शिव मंदिर से रवाना होगी। इस बार 1551 भक्तगण कावड़ लेकर शामिल होंगे।
श्री भोले भक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य सुभाष कोठारी ने बताया कि हम पिछले 24 साल से कावड़ यात्रा निकाल रहे हैं। पिछले दो वर्ष कावड़ यात्रा कोरोना के चलते आयोजित नहीं की गई। तब पुझल शक्तिवेल नगर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में हवन व अभिषेक का आयोजन किया गया। इसके लिए गंगाजल एवं कावेरी जल मंगवाया गया। कोठारी ने बताया कि जब पहले साल चेन्नई में कावड़ यात्रा का आयोजन किया था तब केवल दस भक्त शामिल हुए थे लेकिन वर्ष 2019 में बीसवें साल पर कावड़ यात्रा में 2100 भक्त शामिल हुए जो एक रेकॉर्ड है। कुम्भाराम चोयल ने बताया कि प्रवासियों एवं भक्तों की सुविधा को देखते हुए श्रावण मास के किसी एक रविवार को कावड़ यात्रा निकाली जाती है।
Published on:
06 Aug 2022 11:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
