
kolliwood actor comes for support tolliwood
चेन्नई. डिजीटल सिनेमा के खिलाफ प्रदर्शन की घोषणा करने वाले तेलुगू फिल्म उद्योग के समर्थन में अब तमिल फिल्म उद्योग भी उतर आया है। कॉलीवुड ने इस संबंध में डिजीटल सिनेमा के विरोध में १ मार्च को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। ऐसी जानकारी मिली है कि समाधान निकालने तक फिल्मों की शूटिंग व अन्य कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं होगी।
सूत्रों के अनुसार तेलुगू फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने अन्य भाषाओं के फिल्म उद्योगों से समर्थन की मांग की थी। जिसके बाद हाल ही में साउथ इंडियन आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के महासचिव और तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष विशाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा कर प्रदर्शन में समर्थन करने का निर्णय लिया गया।
इस ओर जल्द ही सामान्य घोषणा भी की जाएगी। अगर यह प्रदर्शन हुआ तो सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म २.०, काला और अभिनेता कमल हासन की इंडियन २ और साबास नायडू सहित अन्य अभिनेताओं की फिल्म की शूटिंग और रिलीज में दिक्कतें उत्पन्न होगी। गौरतलब है कि पिछले साल दिसम्बर में तेलुगू फिल्म चैंबर ने डिजीटल सेवा प्रदाताओं द्वारा लगाए गए अत्यधिक शुल्क के विरोध में मार्च २०१८ से प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। टीएफसीसी ने कहा था कि सभी थियेटर बंद रखे जाएंगे और नई फिल्म की रिलीज भी नहीं होगी।
14 अप्रेल को रिलीज होनी है बहुप्रतिक्षित फिल्म 2.0
सुपरस्टार रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्शन अभिनीत वाली फिल्म 2.0 साइंस फिक्शन पर आधारित है। फिल्म के निर्माता एस. शंकर हैं। लाइक प्रोडक्शन के तहत बन रही इस फिल्म की रिलीजिंग 14 अप्रेल को निर्धारित की गई है लेकिन यदि डिजीटल सिनेमा का विरोध लगातार जारी रहा तो इस बहुप्रतिक्षित फिल्म पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं। तमिलनाडु सहित साउथ के फिल्म प्रशंसकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को तमिल, हिन्दी सहित कई भाषाओं में डब कर देशभर में प्रदर्शन किया जाएगा।
Published on:
05 Feb 2018 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
