ज्ञातव्य है कि अरुण कुमार (25) और पड़पई सुरेश (25) की रविवार रात कथित तौर पर ‘सुक्कू कापी’ सुरेश के निर्देश वाले एक गिरोह ने हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरुण कुमार और उसके भाई का ‘सुक्कू कापी’ सुरेश के साथ झगड़ा चल रहा था, जो कथित तौर पर नाबालिगों को ड्रग तस्करी के लिए भर्ती करने में शामिल था। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।