
LALIT KUMAR
चेन्नई. चेन्नई प्रवासी ललित कुमार सीरवी ने हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की शरीर सौष्ठव पर्तिस्पर्धा (बॉडी बिल्डिंग कंपीटिशन) में 20 से 25 के आयु वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। ललित कुमार राजस्थान के रामपुरा कलां के रहने वाले हैं। हैदराबाद में आयोजित वार्षिक मिस्टर एंड मिसेज तेलंगाना पर्तिस्पर्धा के बॉडी बिल्डिंग श्रेणी में ललित कुमार सेपटा ने यह उपलब्धि हासिल की।
चेन्नई के के. के नगर में गिरवीं व्यवसायी देवाराम सेपटा के पुत्र ललित कुमार की बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग में रूचि रही हैं। इस से पहले भी उन्होंने देश-विदेश में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया है। उनके अनुज राहुल कुमार सेपटा भी चेन्नई के नामी जिम ट्रेनर है। ललित कुमार सीरवी को इस सफलता के लिए सीरवी समाज एवं प्रवासी समाज के लोगों ने बधाई दी है। गौरतलब है कि इसी श्रेणी में 45 से 50 आयु वर्ग में हैदराबाद निवासी सुरेश भायल ने भी प्रथम स्थान हासिल किया है।
संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए सीसीटीवी कैमरे
रिपन बिल्डिंग में राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद चेन्नई निगम और जिला चुनाव अधिकारी गगनदीप सिंह बेदी ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। संवेदनशील बूथों के अलावा, नगर निकाय सभी मतदान केंद्रों पर 5 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से कैमरे लगाएगा। साथ ही, सोमवार को 24 केंद्रों पर 27,812 मतदान अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं होने वाले अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को कार्रवाई की चेतावनी दी कि अगर वे कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं करेंगे तो पांच सौ रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को पाबंदियों के बारे में बताया। पार्टियों से कहा गया है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग या बैनर न लगाएं।
Published on:
30 Jan 2022 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
