चेन्नई

अगले दो दिन तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

heat in Chennai

less than 1 minute read
Mar 24, 2025

चेन्नई. चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने अगले दो दिन तक तमिलनाडु के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दो दिन के शुष्क मौसम के बाद 27 मार्च से बारिश फिर शुरू हो सकती है जिसके अगले दिन तक जारी रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बारिश का मुख्य कारण उत्तरी कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु तक फैली एक उत्तर-दक्षिणी ट्रफ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। विभाग ने बताया कि सोमवार और मंगलवार को कुछ इलाकों में तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

तमिलनाडु में सबसे अधिक तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस करुर में दर्ज किया गया। हाल ही राज्य के दक्षिणी हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में मामूली गिरावट आई। राज्य में सबसे ज्यादा बारिश तुत्तुुकुडी में दर्ज की गई, जहां 24 घंटों में 8 सेमी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव हो गया और मुख्य सडक़ें जलमग्न हो गई।

Published on:
24 Mar 2025 06:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर