6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला के लिए पुलिस बनी भगवान

लॉक डाउन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए तमिलनाडु पुलिस भगवान बनकर आई।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला के लिए पुलिस बनी भगवान

प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला के लिए पुलिस बनी भगवान

चेन्नई. लॉक डाउन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए तमिलनाडु पुलिस भगवान बनकर आई। तिरुवाट्टियूर पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी ने सुदामा नगर में प्रसव पीड़ा से गुजर रही एक महिला को समय पर रायपुरम के आरएसआरएम अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला ने लडक़े को जन्म दिया है। जच्चा और बच्चा स्वस्थ्य है। दोनो के सामान्य वार्ड में शिफ्ट होने के बाद उनकी कोरोना के लिए जांच की जाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी सुदामा नगर में गश्त पर थी। उन्होंने देखा कुछ लोग सडक़ पर खड़े है, पूछने पर उन लोगो ने बताया कि एक महिला को अस्पताल ले जाने के लिए वो एम्बुलेंस की प्रतीक्षा कर रहें है। भुवनेश्वरी उन लोगो के साथ उदय सूर्यन नगर पर कलैवनी नाम की महिला के घर पहुंची। वहां उन्होंने कलैवनी को प्रसव पीड़ा से तड़पते पाया तो बिना देरी किए पुलिस वैन में ही उसे अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण उन लोगो को अस्पताल पहुंचने में 15 मिनट ही लगे और वो समय पर अस्पताल पहुंच गए।

सभी कर रहे है सराहना

वक्त पर लिए गए साहसिक निर्णय के लिए कलैवानी के परिवार सहित सारा मोहल्ला पुलिस की सराहना कर रहा है। वाशरमेनपेट पुलिस उपायुक्त जी. सुब्बुलक्ष्मी ने इंस्पेक्टर भुवनेश्वरी की फोन पर हौसला अफजाई की।