
लोको पायलटों को चल सकेगा जंगली हाथियों की मौजूदगी का पता
कोयंबत्तूर.
वन विभाग ने मदुक्कराई वन रेंज में रेलवे ट्रैक के पास मौजूद जंगली पौधों की प्रजातियों को साफ करना शुरू कर दिया है। रेलवे पटरियों के पास मौजूद पौधों की इस सफाई से लोको पायलटों को रेलवे लाइन के किनारे जंगली हाथियों की मौजूदगी का पता लगाने और ट्रेनों की गति को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा इन झाड़ियों को साफ करने से हाथियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में भी सहायता मिलेगी और इनके ट्रेनों की चपेट में आने की संभावना कम हो जाएगी।
झाडियों से होती है हाथियों को देखने में दिक्कत
वन संरक्षक एस. रामसुब्रमण्यम और जिला वन अधिकारी एन. जयराज के निर्देश के पर किए जा रहे इस सफाई कार्य के बारे में मदुक्कराई वन रेंज अधिकारी आर. अरुण कुमार ने कहा कि हमने रेंज में नवक्कराई पिरीवु में सोलक्कराई वन बीट में 90 हेक्टेयर पर सीमाई करुवेलम के पेड़ों और 50 हेक्टेयर पर लैंटाना कैमारा पौधों को साफ करना शुरू कर दिया है। दरअसल इनकी विशाल झाड़ियों के चलते रेलवे लाइन ए और बी में जंगली हाथियों के देखने में दिक्कत होती है। इसलिए हम ट्रैक के दोनों किनारों से 100 मीटर की दूरी साफ कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि सीमाई करुवेलम (प्रोसोपिस जूलिफ्लोरा) और उन्नी चेदि (लैंटाना कैमारा) दोनों आक्रामक प्रजातियां हैं। उनकी झाड़ियों से जंगल में आग लगने की संभावना अधिक रहती है। उन्होंने कहा कि इनकी सफाई का काम एक महीने पहले शुरू हुआ था और आने वाले कुछ दिनों में समाप्त होने की उम्मीद है।
Published on:
01 Apr 2024 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
