
ma dadhimati temple at chennai
चेन्नई. श्री मद्रास दाहिमा ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट के तत्वावधान में सप्त दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार को उल्लास एवं उमंग के साथ संपन्न हो गया। साहुकारपेट के मनगप्पन स्ट्रीट स्थित दाहिमा भवन में मां दधिमति का मंदिर भक्तो ंके लिए खोल दिया गया है। जहां पर मुख्य मूर्ति कुलदेवी दधिमति मां की है। इसके अलावा राम दरबार, मां दधिमति के अनुज व दाधीच समाज के अग्रज महादानी महर्षि दधीचि व गणेशजी की मूर्तियां स्थापित की गई है। मां के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में दक्षिण भारत के अनेक शहरों से श्रद्धालु शामिल हुए जिसमें हैदराबाद, तिरुपति, पुदुचेरी, इरोड, कोयम्बत्तूर, शिवकाशी प्रमुख है।
महोत्सव के तहत बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य समारोह हुआ। गौमाता का पूजा से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गौमाता व बछड़े को सर्वप्रथम मंदिर में प्रवेश करवाया गया। बाद में बाल कन्या की ओर से दधीमति मातेश्वरी की मूर्ति प्रतिष्ठापित करवाई गई। ट्रस्ट की ओर से मुख्य यजमान दामोदर सूंठवाल उपस्थित थे। दैनिक हवन व अनुष्ठान के तहत पूर्णाहूति की गई। ट्रस्टी रघुनाथ हिसौडिय़ा, वेंकटेश दाहिमा सूंठवाल, दामोदर सूंठवाल सपत्नीक शामिल हुए।
मां के दरबार संगीतमयट जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें जोधपुर के भजन गायक कुलदीप ओझा दाधीच ने भजनों की प्रस्तुति दी। झालर शंख नगाड़ा..., पार्वती मना के हारी..., म्हारो हेलो सुणो जी..., समेत अन्य भजनों पर श्रोता झूम उठे। न्यासी मालुराम मिसर व न्यासी रघुनाथ हिसौडिय़ा ने भजन कलाकार कुलदीप ओझा का माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस मौके पर दधिमति माता का भव्य श्रृंगार किया गया। आरती उतारी गई।
महोत्सव के मौके पर ट्रस्ट के वरिष्ठ न्यासी मालुराम मिसर, न्यासी रघुनाथ हिसौडिय़ा, न्यासी वेंकटेश दाहिमा, न्यासी लक्ष्मीनारायण काकड़ा, उपाध्यक्ष गोपाल व्यास, कोषाध्यक्ष नरायण सूंठवाल, मुख्य संयोजक विनोद व्यास, सह संयोजक कमल तिवारी, गिरधारी हिसौडिया, किशोर तिवाड़ी, गोविन्द तिवाड़ी, बालकिशन शर्मा, प्रकाश ढड्ढा, राजीवि त्रिवेदी, कमल जोशी, ठाकुरदास भेडा, चैनराज शर्मा, मालीराम शर्मा, गोपीकिशन जोशी, आनन्द शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
श्री मद्रास दाहिमा ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट के मंत्री इन्दर कुमार मिश्र ने बताया कि अब मां दधिमति का मंदिर आमजन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर प्रतिदिन सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक तथा सायं 5.30 बजे से 8.30 बजे तक खुला रहेगा।
...............
Published on:
10 Jul 2019 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
