30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कठिन परिश्रम को अपनी आदत में करें शुमार

एमएनएम जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग एसोसिएशन ऑफ कंप्यूटर इंजीनियर्स का आयोजन

2 min read
Google source verification
Make hard work in your habit

कठिन परिश्रम को अपनी आदत में करें शुमार

चेन्नई. मिश्रीमल नवाजी मुणोत (एमएनएम) जैन इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) विभाग द्वारा हाल ही में एसोसिएशन ऑफ कंप्यूटर इंजीनियर्स का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सीएसई के विभागाध्यक्ष डॉ. ए. कदीरवेल ने वहां मौजूद लोगों का स्वागत तथा प्रधानाचार्य डॉ. के. वी. नारायणन ने मुख्य अतिथि अभिनया टी. का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने दीप जलाकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रधानाचार्य नारायणन ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित करते हुए इसे अपनी आदत में शुमार करने के लिए कहा। मुख्य अतिथि का परिचय कार्यक्रम संयोजक के. विजय भास्कर ने दिया। छात्र सचिव एस. कांकरिया ने शैक्षणिक सत्र 2017-18 की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सह संयोजक के. दिनकरण ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के एसोसिएशन के पदाधिकारियों का परिचय कराया। मुख्य अतिथि ने इस दौरान महाविद्यालय की गृह पत्रिका जारी करते हुए उसकी पहली प्रति प्रधानाचार्य को सौंपी। इसके बाद उन्होंने मौजूदा दौर में कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर भी प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों से खुद को अपडेट रखने के लिए कहा। इस दौरान राज्य स्तरीय विचार गोष्ठी कॉग्निट 18 का लोगो भी जारी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव अभिषेक ने दिया।

.............................................................

स्निग्धा के तहत कई प्रतियोगिताएं आयोजित
चेन्नई. साहुकारपेट के कन्यका परमेश्वरी महिला महाविद्यालय में फ्रेशर्स डे के तहत स्निग्धा-18 में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। टीशर्ट डिजाइनिंग में भगवती व जयश्री प्रथम, संध्या व मोनिका द्वितीय तथा युवरानी व शक्तिमोनिसा तृतीय रही। सलाद मैकिंग में दिव्या व जयश्री प्रथम, खुशबू शर्मा व सोनिया देवी द्वितीय तथा कौशल्या व लोगेश्वरी तृतीय रही। झुमकी मैकिंग में कविता व नित्यश्री प्रथम, दीपिका कंवर व भारती द्वितीय तथा वाणी व जोतिका तृतीय रही। साड़ी ड्रेपिंग में मालविका व कुसुमलता प्रथम, सुमैया व जगदीश्वरा द्वितीय तथा पवित्रा व हर्षिता तृतीय रही।