हम महाराजा अग्रसेन के बताए सिद्धांतों पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाएं। सफलता पाने के लिए धैर्य, आत्म संयम, परिश्रम, दृढ़विश्वास, लगन, कार्य के प्रत
चेन्नई।हम महाराजा अग्रसेन के बताए सिद्धांतों पर चलते हुए अपने जीवन को सफल बनाएं। सफलता पाने के लिए धैर्य, आत्म संयम, परिश्रम, दृढ़विश्वास, लगन, कार्य के प्रति समर्पण, त्याग, तपस्या, बुद्धिमता, दूसरों के प्रति सम्मान, कृतज्ञता के गुणों को जीवन में आत्मसात करें।
श्री अग्रवाल सभा चेन्नई के अध्यक्ष इन्द्रराज बंसल ने यह बात कही। वे अन्नानगर स्थित एसआरकेके अग्रवाल सभा भवन में श्री अग्रवाल सभा की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सतयुग में भगवान राम ने राक्षसों का वध कर अयोध्या लौटे, तब से उस खुशी में दीपावली मनाते आ रहे हैं। महाराजा अग्रसेन ने भी दीपावली की पूजा की तब महालक्ष्मी ने प्रसन्न होकर कुलदेवी बनकर रक्षा करने तथा धन-समृद्धि से परिपूर्ण रखने का वचन दिया था। अब कलयुग में फिर से हमें उस वरदान को प्राप्त करने की जरूरत है। जिससे परिवार, समाज एवं देश को उन्नति के शिखर पर ले जा सकें।
इस अवसर पर वेलूर से आए मीठू मीठास ने हास्य की कविताओं से लोगों को लोटपोट कर दिया तो नैनीताल से आई डा. गौरी मिश्रा ने भी अपनी रचनाओं से लोगों को खूब हंसाया।
प्रारम्भ में रामाकिशन अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
श्री अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष भगवानदास मंगल एवं सचिव जगदीशप्रसाद अग्रवाल, सभा के कोषाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, महासचिव प्रवीण गर्ग, कल्पना भालोटिया, वृद्धाश्रम के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता, किशन मोदी, सुरेश सांघी ने अतिथियों एवं कवियों का सम्मान किया। रोहितकृष्ण अग्रवाल, संतोष गोयल एवं आशीष गुप्ता ने प्रश्न मंच का संचालन किया। गोपाल बाजोरिया, अनामिका कन्दोई एवं पवन पोद्दार ने गीतों की प्रस्तुति दी।
महासचिव का चुनाव कराने की याचिका पर सुनवाई 27 को
एआईएडीएमके में महासचिव पद के लिए चुनाव कराने संबंधी याचिका को मद्रास हाईकोर्ट ने २७ अक्टूबर तक के लिए टाल दिया। मंगलवार को न्यायाधीश के. रविचंद्रबाबु ने पोल्लाची से एआईएडीएमके सदस्य नेलापेरुमाल द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के वकील द्वारा इस मामले में और समय मांगने पर सुनवाई टाल दी। याचिका में बताया गया है कि १२ सितम्बर को मुख्यमंत्री के. पलनीसामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेलवम द्वारा आयोजित एआईएडीएमके की महापरिषद की बैठक में पार्टी से महासचिव का पद समाप्त करने में नियमों की अनदेखी की गई।
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि वह पार्टी के संयोजक ओ. पन्नीरसेलवम को आदेश दे कि वे पार्टी के महासचिव व अन्य पदों के लिए चुनाव कराएं। उन्होंने वीके शशिकला का पिछले साल २९ दिसम्बर में पार्टी महापरिषद की बैठक में महासचिव चुने जाने को अवैध बताया हैं। पार्टी के नियम के मुताबिक महासचिव का चुनाव पार्टी की तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, केरल और पुदुचेरी इकाई के प्राथमिक सदस्यों द्वारा होना चाहिए।