25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमल हासन के घर में घुसने वाला व्यक्ति धरा

नौकरी की आस में

2 min read
Google source verification
Man tries to get into kamal hasan house held

कमल हासन के घर में घुसने वाला व्यक्ति धरा

चेन्नई. फिल्म अभिनेता व राजनेता कमल हासन के घर में जबरन घुसने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पुरुषवाक्कम के अण्णामलै रोड निवासी मलैसामी (३८) जिम में काम करता था लेकिन तीन महीने पहले जिम के मालिक ने उसे काम से निकाल दिया।
बेरोजगार होने के बाद वह काम की तलाश में कई जगह गया लेकिन उसे नौकरी नहीं मिली। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह वह कमल हासन के घर की दीवार फांदकर घर में घुसने का प्रयास कर रहा था। उसी दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह कमल हासन से काम मांगने घर के अंदर जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नशे में धुत्त पुलिसकर्मी ने किन्नर को पीटा
चेन्नई. कोयम्बेडु में नशे में धुत्त यातायत पुलिसकर्मी ने सोमवार रात किन्नर को पीट दिया। इस संबंध में किन्नर ने स्थानीय पुलिस में यातायात पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया काणात्तूर पुलिस के यातायात कर्मी मुरुगेशन (२९) सोमवार रात को शराब पीकर कोयम्बेडु स्थित डीएमडीएके कार्यालय के निकट गया और वहां एक किन्नर को धमकाने लगा। किन्नर और पुलिसकर्मी के बीच बहस और हाथापाई हुई। राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। मौेके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई।
यातायात पुलिसकर्मी से उसके इस आचरण को लेकर पूछताछ की जा रही है।

खोदा पहाड़ निकला चूहा....
चेन्नई. अडयार के एलबी रोड स्थित एक व्यावसायिक परिसर में चोरों ने आठ दुकानों के ताले तोड़ डाले लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा। बताया जा रहा है कि आठ दुकानों में से केवल तीन से चार हजार रुपए चोरी हुए है। मामला मंगलवार सुबह प्रकाश में आया जब दुकानदार दुकान खोलने आए। शटर टूटा देखकर पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एलबी रोड में तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड मल्टीपल कॉम्प्लेक्स है। कॉम्प्लेक्स में टैक्सटाइल, फैंसी और कई दुकानें है। सोमवार रात चोरों ने एक लाइन से आठ दुकानें के ताले तोड़ दिए लेकिन चोरों को मायूसी हाथ लगी। शास्त्री नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।