
मानसा के गायन ने किया मुग्ध
चेन्नई. मईलापुर स्थित नागेश्वरा राव पार्क में मासिक माइकलेस हिन्दी कच्चेरी में रविवार को मानसा हरिप्रकाश के गायन ने सबको मुग्ध कर दिया। सुंदरम फाइनेंस के तत्वावधान में हर माह के पहले रविवार को आयोजित होने वाली इस संडे कच्चेरी में केवल १५ साल तक के स्कूली बच्चों को ही गायन का मौका दिया जाता है। मानसा हरिप्रकाश गुरु श्री पालघाट रामप्रसाद की १२ वर्षीया छात्रा है। उनके साथ वायलिन पर तिरुचेरै कार्तिक एवं मृदंगम पर सुनादा कृष्णा अमै ने संगत दी। सुंदरम फाइनेंस के सीनियर जीएम एन. श्रीरामन ने मानसा को प्रमाण-पत्र एवं स्मृतिचिह्न दिया। गौरतलब है कि वर्ष २००६ में शुरू हुई इस संडे कच्चेरी में अब तक करीब १३०० बच्चे गायन की प्रस्तुति दे चुके हैं।
नए ब्लॉक का लोकार्पण
चेन्नई. शेनॉय नगर तिरु-विका-पार्क के पास स्थित वीके सरकारी सेकण्डरी स्कूल में निर्मित नए ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। तमिलनाडु के मंत्री डी. जयकुमार ने फीता काटा। सांसद एस.आर. विजयकुमार, पूर्व मंत्री गोकुला इंदिरा, पूर्व मंत्री वलरमती, रेलवे यूजर्स कंसल्टीव कमेटी मेम्बर राकेश भंसाली भी मौजूद रहे।
Published on:
04 Mar 2019 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
