15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीलगिरी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

सरकार की योजना प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने की है

2 min read
Google source verification
सरकार की योजना प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने की है

नीलगिरी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज

कोयं बत्तूर. मु ख्यमंत्री पलनीस्वामी ने कहा है कि राज्य सरकार नीलगिरी में मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है। मु ख्यमंत्री ऊटी में फलावर शो के उदघाटन के लिए आए थे। उन्होंने बताया कि सरकार की योजना प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज शुरू करने की है। उन्होंने कहा कि कावेरी मुद्दे में अंतिम फैसला तमिलनाडु के पक्ष में होगा। मु ख्यमंत्री ने यहां के लोगों से कहा कि वे राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। जनस पर्क विभाग ने योजनाओं के बारे में जानकारी के लिए प्रदर्शनी लगाई है। उन्होंने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पलनीस्वामी ने ऊटी के बस स्टैण्ड की हालत सुधारने के लिए चार करोड़ रुए आवंटन की घोषणा की और कहा कि जल्द ही यहां काम शुरु हो जाएगा।चाय किसानों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें दो रुपए प्रति किलो चाय पत्ती पर अनुदान जारी रहेगा।

उन्होंने कुंडा जलविद्युत संयंत्र के बारे में कहा कि इससे अब बिजली की कमी नहीं रहेगी

नीलगिरी के सौन्दर्य की प्रशंसा करते हुए मु ख्यमंत्री ने कहा कि यह पूरा जिला नंदन कानन की तरह है। वन्यजीवों की विविधता, घना जंगल ,दुर्लभ वनस्पति, साफ हवा पानी यहां आने वालों में स्फूर्ति भर देती है। उन्होंने कुंडा जलविद्युत संयंत्र के बारे में कहा कि इससे अब बिजली की कमी नहीं रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें बिजली की बचत करना सीखना होगा। प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति के बारे में मु यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु कानून और व्यवस्था के मामले में देश के सबसे अच्छे राज्यों में से एक है । उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कोय बत्तूर स्थित आरएसपुरम थाना व चेन्नई का अन्नानगर पुलिस थाना देश में सबसे अच्छे पुलिस स्टेशन चुने गए हैं। इससे सरकार के दावे की पुष्टि होती है। किसानों की बात करते हुए मु यमंत्री ने कहा कि सरकार ने फसल बीमा मुआवजे के रूप में 3200 करोड़ रूपये उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा, कोय बत्तूर, तिरुपुर और ईरोड में नारियल किसानों के हित में नीरा पेय बनाने की अनुमति दी गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्गोंं के हित के लिए प्रतिबद्ध है।