
Meenakshi Amman Temple in Madurai is to open doors for devotees
मदुरै.
मदुरै के विश्व प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। श्रद्धालु भगवान से मनोकामना की पूर्ति के आराधना कर सकेंगे, लेकिन छूकर नहीं। दर्शन और पूजा-पाठ के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। बिना मास्क पहने मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। विश्व प्रसिद्ध मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर में सोमवार से श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए मंदिर प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर सोमवार सुबह 6 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक पूजा के लिए खुला रहेगा। भक्तों और आम जनता को केवल अम्मान अभयारण्य के पूर्वी प्रवेश द्वार के माध्यम से सार्वजनिक दर्शन की अनुमति होगी।
100/- रुपए और 50/- रुपए का त्वरित दर्शन टिकट प्राप्त करने वाले भक्तों को केवल साउथ टॉवर प्रवेश द्वार के माध्यम से अनुमति दी जाएगी। भक्तों को पश्चिम और उत्तर प्रवेश द्वार से मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी।
साथ ही भक्तों को फेस शील्ड पहनने की सख्त सलाह दी जाती है। मंदिर के दक्षिण और पूर्व देवी द्वारों पर तापमान जांच के बाद वहां स्थापित कीटाणुनाशक स्प्रेयर का उपयोग कर हाथ धोने के बाद भक्तों को मंदिर के अंदर जाने दिया जाएगा। 10 वर्ष से कम आयु के बच्चे, 65 वर्ष से अधिक आयु के लोग और गर्भवती महिलाओं को मंदिर आने से बचने के लिए कहा जाता है।
इसी तरह सर्दी, फ्लू और खांसी जैसे लक्षण वाले लोगों को मंदिर में आने से बचने के निर्देश दिए गए है और भक्तों को मंदिर में पूजा और अभिषेक के समय देखने की अनुमति नहीं होगी।
मंदिर परिसर में सामाजिक दूरियों का पालन करना होगा और पूरी सुरक्षा के साथ दर्शन करना होगा। दर्शन करने के बाद भक्तों को मंदिर में कहीं भी बैठने की अनुमति नहीं है। भक्तों को मंदिर में नारियल या फल, फूल लाने की अनुमति नहीं है। अर्चना की अनुमति नहीं है। मंदिर प्रशासन के अनुसार मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को प्रशासन की ओर से हमेशा की तरह नि:शुल्क लड्डू का प्रसाद दिया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते तमिलनाडु में सभी पूजा स्थल बंद कर दिए गए। तमिलनाडु में सोमवार से सभी पूजा स्थलों को खोलने की अनुमति दी गई है। विश्व प्रसिद्ध मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर में दर्शन करने की अनुमति होगी।
Published on:
04 Jul 2021 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
