
चेन्नई.
एएमएमके (अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम) ने ज्ञान अरुलमणि की बजाय माइकल रोयाप्पन को तिरुनेलवेली लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है। सोमवार को इसकी घोषणा की गई। रोयाप्पन राधापुरम से विधायक रहे हैं। पार्टी के उप महासचिव टीटीवी दिनकरण की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। रोयाप्पन फिल्म निर्माता से राजनीति के क्षेत्र में आए हैं। मई 2011 में डीएमडीके की टिकट पर वे चुने गए थे। डीएमडीके और एआईएडीएमके से गठबंधन टूटने के बाद अक्टूबर 2012 में उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री जे.जयललिता को समर्थन देने की घोषणा की थी। फरवरी 2016 में वे एआईएडीएमके में शामिल हो गए थे। होसूर विधानसभा सीट से वी.पुगझेंदी को प्रत्याशी बनाया गया है। वे पार्टी के कर्नाटक इकाई से सचिव तथा कृष्णगिरि जिले के प्रभारी हैं। इसी प्रकार पुदुचेरी लोकसभा सीट से एएमएमके के प्रत्याशी एन.तमिलमारन होंगे। इसी प्रकार पुदुचेरी लोकसभा सीट से एएमएमके के प्रत्याशी एन.तमिलमारन होंगे। वे पुदुचेरी यूथ विंग के सेक्रेटरी हैं।
Published on:
26 Mar 2019 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
