15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DMK ने याद किया अपने संस्थापक CN Annadurai को

DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन Stalin ने पार्टी के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई CN Annadurai को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

less than 1 minute read
Google source verification
MK Stalin pays tribute to CN Annadurai

MK Stalin pays tribute to CN Annadurai

चेन्नई. डीएमके DMK अध्यक्ष एम के स्टालिन Stalin ने पार्टी के संस्थापक और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री सी.एन. अन्नादुरई CN Annadurai को श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चेपॉक वालाजाह रोड से अण्णा स्क्वेयर स्थित अन्ना मेमोयिल तक मौन रैली निकाली। रैली में लोग अन्नादुरई की तस्वीरें हाथ में लिए हुए थे।

राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे अन्नादुरई
अन्नादुरई का जन्म 15 सितंबर 1909 को कांचीपुरम के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। मद्रास विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने शुरआत शिक्षक नौरी से की और जल्द ही ये पत्रकारिता के क्षेत्र में आ गए।
सीएन अन्नादुरई ने देश की आजादी की लड़ाई में विशेष भूमिका निभाई थी। आजादी के बाद वे राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने। 3 फरवरी 1969 को उन्होंने अंतिम सांस ली।

डीएमके के संस्थापक
अन्नादुरई प्रारंभ में द्रविड़ कषगम के सदस्य थे, पर अपने राजनीतिक गुरु से असंतुष्ट होने के कारण इन्होंने 1949 में अपने सहयोगियों के साथ द्रविड़ कषगम से संबंध विच्छेद कर लिया और द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम की स्थापना की ।

तमिलनाडु को दिया नाम
मद्रास राज्य का नामकरण तमिलनाडु करने का श्रेय भी इन्हीं को है।