
More buses for diwali rush in Chennai
चेन्नई.
तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) दिवाली के दौरान उत्सव की भीड़ को पूरा करने के लिए राज्य में 16,888 बसों का संचालन करेगा। चेन्नई से राज्य के अन्य हिस्सों के लिए लगभग 4,218 बसें चलाई जाएंगी। राज्य परिवहन निगम ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 6,370 बसें चेन्नई शहर से बाहर के लिए चलेंगी।
बाकी बसों को भीड़ के आधार पर जरूरत पड़ने पर सेवा में लगाया जाएगा। राज्य के परिवहन मंत्री एसएस शिवशंकर ने सोमवार को वरिष्ठ परिवहन अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिया है। वे राज्य में भारी भीड़ की उम्मीद में अधिक से अधिक बसों को सेवा में लगाने के लिए दबाव डालेंगे। निगम के मुताबिक 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच चेन्नई के छह बस स्टेशनों से बसों का संचालन किया जाएगा।
इन बसों की एडवांस बुकिंग की भी व्यवस्था की गई है। निगम और पुलिस मिनीबस ऑपरेटरों के खिलाफ भी सतर्क रहेंगे जो दिवाली के दौरान भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारी शुल्क लेते हैं।
Published on:
12 Oct 2022 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
