
Mullaperiyar dam shutters opened, Red alert in Idukki
चेन्नई.
तमिलनाडु ने केरल में पेरियार नदी के ऊपरी इलाकों में स्थित मुल्लापेरियार बांध के गेट खोल दिए ताकि भरा अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सके। मामले से परिचित लोगों ने कहा कि मुल्लापेरियार बांध के नीचे रहने वाले कम से कम 3,000 लोगों को एहतियात के तौर पर निकाला गया है।
शुक्रवार सुबह सात बजे बांध खुलने के बाद से कई घर पानी में डूब गए हैं, हालांकि किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। मुल्लापेरियार बांध से पानी का स्तर 138 फीट बनाए रखने के लिए छोड़ा जा रहा है और दो घंटे में इडुक्की जलाशय में पहुंच गया। मामले से वाकिफ लोगों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो दबाव कम करने के लिए इडुक्की बांध भी खोला जा सकता है।
तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) द्वारा अनुमोदित नियम के अनुसार मुल्लापेरियार बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार मुल्लापेरियार बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है और उच्चतम न्यायालय के 142 फीट के अधिकतम भंडारण स्तर को बनाए रखने के निर्देश के बाद बांध के जलस्तर की निगरानी कर रही है।
उधर, केरल के जल संसाधन मंत्री रोशी ऑगस्टाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में लोगों से घबराने की अपील नहीं की और कहा कि चिंतित होने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि मुल्लापेरियार के 12.758 टीएमसी की तुलना में इडुक्की की भंडारण क्षमता 70.5 हजार मिलियन क्यूबिक फीट (टीएमसी) है और इसलिए बाद में छोड़ा गया पानी केवल पूर्व के स्तर को एक चौथाई फुट बढ़ा देगा।
सुप्रीम कोर्ट ने केरल और तमिलनाडु सरकारों से मुल्लापेरियार बांध में उचित जल स्तर के संबंध में पर्यवेक्षी समिति द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करने को कहा। पर्यवेक्षी समिति ने मुल्लापेरियार बांध का जल स्तर 139.5 फीट बनाए रखने की सिफारिश की है।
Published on:
29 Oct 2021 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
