24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 जून को परिणय सूत्र में बंध जाएंगे अभिनेत्री नयनतारा विग्नेश शिवानी

वे 9 जून की दोपहर में अपनी शादी की तस्वीरें साझा करेंगे और उसके बाद दोनों 11 जून को मीडिया से मुलाकात करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Nayanthara and VigneshShivan's wedding on June 9

Nayanthara and VigneshShivan's wedding on June 9

चेन्नई.

अभिनेत्री नयनतारा गुरुवार को निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ महाबलीपुरम के एक लोकप्रिय रिसॉर्ट में शादी करने वाली हैं। नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन की शादी को लेकर इन दिनों खासा बज है। विग्नेश शिवन और नयनतारा की शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चा है। मगर 9 जून को आखिरकार ये कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। वे 9 जून की दोपहर में अपनी शादी की तस्वीरें साझा करेंगे और उसके बाद दोनों 11 जून को मीडिया से मुलाकात करेंगे।

शिवन ने कहा कि शादी की योजना तिरुपति में करने की थी लेकिन कुछ कारणों से उनको प्लान बदलना पड़ा। अपनी शादी से पहले पत्रकारों से बात करते हुए विग्नेश शिवन ने अपनी शादी के बारे में आधिकारिक घोषणा की है। साथ ही निर्देशक, निमार्ता और गीतकार के रूप में अपने करियर के विभिन्न चरणों में समर्थन और प्रोत्साहन के लिए मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दिया। विग्नेश शिवन ने कहा, मैं अपने निजी जीवन के अगले चरण में जा रहा हूं। 9 जून को, मैं अपने जीवन के प्यार नयनतारा से शादी कर रहा हूं।

इसे केवल परिवार के एक छोटे से सर्कल के साथ एक अंतरंग घटना के रूप में योजनाबद्ध किया गया है, साथ ही इसमें बस दोस्त शामिल हो रहे हैं। विग्नेश शिवन ने कहा, हमने मूल रूप से तिरुपति में शादी की योजना बनाई थी, लेकिन कुछ मुद्दे थे जिसकी वजह से स्थान में परिवर्तन करना पड़ा। वे 9 जून की दोपहर में अपनी शादी की तस्वीरें साझा करेंगे और उसके बाद दोनों 11 जून को मीडिया से मुलाकात करेंगे।