
TTD trust board
तिरुपति।आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा तिरुमला तिरुपति देवस्थान (टीटीडी) ट्रस्ट बोर्ड के लिए नियुक्त नए सदस्यों शनिवार को तिरुमला स्थित वेंकटेश्वर मंदिर के गर्भगृह में शपथ ग्रहण की। इनमें बोर्ड चेयरमैन पुट्टा सुधाकर यादव, प्रधान सचिव एंडोमेंट मनमोहन सिंह व टीटीडी के ईओ अनिल कुमार सिंघल समेत १२ सदस्य शामिल थे।
बालाजी के दर्शन, वेदाशीर्वचनम व तीर्थम प्राप्त करने के बाद चेयरमैन व अन्य सदस्यों ने मीडिया से वार्ता में इस नए कार्यभार के लिए भगवान को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि भक्तों को बिना किसी बाधा व दुविधा के भगवान बालाजी के दर्शन, आवास व अन्य सुविधाएं मिलती रहे। बोर्ड की नई टीम ने इसके बाद टीटीडी के अधिकारियों से औपचारिक भेंट की। इस मौके पर जेईओ केएस श्राीनिवास राजू, पी. भास्कर, सीई चंद्रशेखर रेड्डी व अन्य उपस्थित थे।
दिव्यांग से जबरन चेक साइन करा पैसे लेने के आरोप में रिश्तेदार को पकड़ा
महानगर में माता-पिता की मौत के बाद बुआ की देखरेख में रह रहे बच्चों से रिश्तेदार द्वारा जबरन चेक साइन कराकर पैसा निकालने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। विजया (४७) माउंट रोड के नाथूराम स्ट्रीट में रहती है। अपने भाई-भाभी की मौत के बाद उनके दिव्यांग बच्चों की देखभाल वही करती है। उसके भाई के तीन बच्चे हैं और तीनों दिव्यांग हैं। कुछ दिन पहले उसके घर पर कोई रिश्तेदार आए। उन्होंने जबरन उन बच्चों से चेक पर साइन करा लिए और बैंक से ५७ लाख रुपए निकाल लिए। विजया को जब इसका पता लगा तो उसने ट्रिप्लीकेन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने शिकायत पर कदम उठाते हुए गोपी (५१), विजयलक्ष्मी (४४) और पेरयानायगी (३८) को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले उसके घर पर कोई रिश्तेदार आए। उन्होंने जबरन उन बच्चों से चेक पर साइन करा लिए और बैंक से ५७ लाख रुपए निकाल लिए। विजया को जब इसका पता लगा तो उसने ट्रिप्लीकेन पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने शिकायत पर कदम उठाते हुए गोपी (५१), विजयलक्ष्मी (४४) और पेरयानायगी (३८) को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
10 May 2018 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
