
आतंक के खिलाफ एनआईए की एक और चोट, एक सदस्य तमिलनाडु से पकड़ाया
चेन्नई.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को केरल में आईएस के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया। यह मॉड्यूल धार्मिक स्थलों और कुछ समुदायों के नेताओं पर हमले करने की फिराक में था। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मॉड्यूल के एक सदस्य को तमिलनाडु से गिरफ्तार किया गया। केरल में संदिग्ध आरोपियों के चार स्थानों पर तलाशी ली गई। एजेंसी ने कहा कि खुफिया जानकारी और जांच के आधार पर आतंकवाद-रोधी दस्ते के साथ एक जाइंट ऑपरेशन चलाया गया। केरल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद चार स्थानों पर कार्रवाई की गई।
आतंकी हमलों का साजिश रच रहे थे
प्रवक्ता ने कहा कि आईएस मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के लिए त्रिशूर में तीन स्थानों और केरल के पलक्कड़ जिले में एक स्थान पर छापा मारा गया। मॉड्यूल के लोग टोही मिशन चला रहे थे और आतंकवादी हमलों की साजिश रच रहे थे। मंगलवार को एनआइए ने एक आरोपी आशिफ उर्फ मैथिल अकाथ कोडयिल अशरफ को ट्रैक किया और तमिलनाडु के सत्यमंगलम के पास उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। अगले दिन (19 जुलाई), आशिफ के साथ-साथ तीन अन्य लोगों के घरों में तलाशी ली गई, जिनकी पहचान सैय्यद नबील अहमद, त्रिशूर के शियास टीएस और पलक्कड़ के रईस के रूप में की गई।
इन छापों के दौरान डिजिटल डिवाइस और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए। आतंकी हमलों के लिए पैसा जमा कर रहे थे। मॉड्यूल आईएस की गतिविधियों को बढ़ावा देने और डकैती और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर आतंकवादी हमलों के लिए पैसा जमा करने में लगा हुआ था। एजेंसी ने बताया कि ये आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और पहले से ही राज्य (केरल) में कुछ समुदायों के पूजा स्थलों और नेताओं सहित कुछ प्रमुख स्थानों की रेकी कर चुके थे। इसका उद्देश्य राज्य में आतंक फैलाना और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करना था।
Published on:
21 Jul 2023 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
