16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई में कोरोना के एक्टिव केस केवल एक प्रतिशत, रिकवरी दर 98 प्रतिशत

चेन्नई में ठीक 11 माह बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification
चेन्नई में कोरोना के एक्टिव केस केवल एक प्रतिशत, रिकवरी दर 98 प्रतिशत

चेन्नई में कोरोना के एक्टिव केस केवल एक प्रतिशत, रिकवरी दर 98 प्रतिशत

चेन्नई. चेन्नई में ठीक 11 माह बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है। और यह कुल मामलों का 0.68 प्रतिशत है जो
रविवार तक 1567 मरीज उपचाराधीन है। अबतक 98 प्रतिशत मरीज रिकवर हो चुके है। ज्ञातव्य है कि चेन्नई में कोरोना का पहला मामला 7 मार्च को आया था। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग और ग्रेटर चेननई कोर्पोरेशन ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। 7 फरवरी तक ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार चेन्नई में कुल 2,26,487 मरीज उपचाराधीन है। वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का केवल 97.55 प्रतिशत है। यह संख्या 2,32,168 है।
चेन्नई के 15 जोन क्षेत्रों में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अलग-अलग है जो महामारी से लडऩे के उनके प्रयासों और इसमें मिल रही प्रगति की ओर इशारा करती है। नगर निगम के अनुसार चेन्नई पांच जोन जहां कोरोना के सबसे अधिक मामल आए थे, रविवार तक पांच मे से चार जोन में रिवकरी दर 97-98 प्रतिशत रहा है। जहां सबसे अधिक कोरोना के मामले आए वहां संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या सर्वाधिक है। मनली जोन में 3619 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि इसी जोन में रविवार तक 32 एक्टिव मामले है।
उपचाराधीन रोगियों की संख्या और ठीक हो चुके मरीजों के बीच का अंतर लगातार बढ़ रहा है। संक्रमण मुक्त होने के नए मामलों में से 98 प्रतिशत चेन्नई के 15 जोन में से 8 जोन से है। जोन 1 तिरुवत्तयूर में 97 प्रतिशत, मनली में 98 प्रतिशत, माधवरम में 98, तंडियारपेट में 98 और रॉयपुरम जोन के 98 प्रतिशत रोगी ठीक हो चुके है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि तंडियारपेट और रॉयपुरम जोन में एक्टिव केस एक प्रतिशत से भी कम है। जबकि अन्य सभी जोन में एक्टिव केस एक प्रतिशत से अधिक है।

कोरोना से हो रही सबसे ज्यादा मौत
आंकड़ों के अनुसार, चेन्नई में कोरोना मृत्यु दर 1.177 प्रतिशत है। तैनाम्पेट जोन में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक मौतें हुई है। यहां मृत्यु दर 2.29 प्रतिशत है। यहां अब तक 509 मरीजों की मौता हो चुकी है जबकि तिरुवत्तीयूर और तिरुविका नगर जोन में मृत्यु दर 2.28 प्रतिशत है। इन दोनों जोन में कोरोना संक्रमण से 581 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि इन दोनों जोन में रिकवरी दर 97-97 प्रतिशत है। इन दोनों जोन में क्रमश: 47 और 102 एक्टिव मामले है।

15 जोन में आए कोरोना संक्रमण पर एक नजर
जोन रिकवरी दर मृत्यु दर एक्टि दर
तिरुवत्तीयूर: 6773 2.28 1
मनली: 3619 1.16 1
माधवरम: 8173 1.20 1
तंडियारपेट: 17212 1.93 0
रायपुरम: 19720 1.85 0
तिरुविका नगर: 17946 2.28 1
अंबत्तूर: 16027 1.64 1
अण्णा नगर: 24849 1.82 1
तैनाम्पेट: 21581 2.29 1
कोडम्बाक्कम: 24462 1.85 1
वलसरवाक्कम: 14362 1.46 1
आलंदूर: 9426 1.71 1
अडयार: 18379 1.71 1
पेरुंगुडी: 8454 1.59 1
शोलिंगनल्लूर: 6085 0.82 1
अन्य जिलों से आए : 9419 0.82 0
-------------------------------------
कुल 226484 1.77 1