13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर महीने 75 टन प्रतिबंधित पान-मसाला बेंगलूरु से चेन्नई होती है सप्लाई

- तमिलनाडु में पान मसाला पर रोक का असर नहीं

2 min read
Google source verification
Pan masala supply every month to chennai from Bengaluru

Pan masala supply every month to chennai from Bengaluru

चेन्नई.

तमिलनाडु प्रदेश सरकार ने जिस तम्बाकू, पान मसाले और गुटखा पर प्रतिबंध लगा रखा है, वहीं चेन्नई और राज्य के अन्य जिलों में धड़ल्ले से बिक रही है। हर महीने बेंगलूरु से 75 टन प्रतिबंधित पान-मसाला व गुटखा की सप्लाई चेन्नई की जाती है। हर रोज प्रतिबंधित पान-मसाले की बिक्री करोडो के पार होती है। चेन्नई पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने बेंगलूरु से तिरुवल्लूर जिला आ रही एक कंटेनर को पकड़ा है जिसमें 5.5 टन प्रतिबंधित पान-मसाला व गुटखा था।

दरअसल, मईलापुर डीसी जी. शशांक साई के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम ने तिरुवल्लूर जिले के नायापाक्कम रवाना हुई और वाहन जांच शुरू की। उन्हें सूचना मिली थी कि बेंगलूरु से पान मसाला व गुटखा से भरा कंटेनर तमिलनाडु लाया जा रहा है। वाहनों की जांच के दौरान पुलिस की टीम ने एक कंटेनर लॉरी को रोका और तलाशी ली जिसमें 5.5 टन पान मसाला मिला जिसकी कीमत 40 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने लॉरी चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें विरुदनगर निवासी मुत्तुराज (41), विल्लुपुरम निवासी युवराज (26) और तिरुवण्णामलै निवासी अरविंदन (21) है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि प्रत्येक महीने बेंगलुरु से 75-80 टन पान मसाला चेन्नई और राज्य के अलग-अलग इलाकों में पहुंचता है। उन्होंने बताया कि हर सप्ताह तीन कंटेनर से गुटखा व पान मसाला बेंगलूरु से यहां सप्लाई की जाती है।

बेअसर है प्रतिबंध
प्रतिबंध के बावजूद पूरे शहर में आसानी से पान मसाला गुटखा उपलब्ध हो रहा है। दुकानदार दोगुने-तिगुने मूल्य पर गुटखा पाउच बेच रहे हैं। प्रशासन की मनाही के बाद भी पान-मसाले की सप्लाई आसानी से हा रही है। आलम यह था कि लॉकडाउन के कारण शहर में पान ठेले बंद थे लेकिन पान मसाला बिकना बंद नहीं हुआ। गली-मोहल्लों में मौजूद किराना दुकान से गुटखा, तंबाकू, गुटखा आसानी से खरीदे जा सकते हैं। पान मसाला पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना प्रशासन की प्राथमिकता में नहीं होने के कारण दूसरे राज्यों से यह आसानी से सप्लाई होती है।

मांग व कीमते बढ़ी
गली कूचे में भी पान मासला अपनी कीमत से दो गुना रेट पर बिक रहा है। चेन्नई में आपको बिना किसी परेशानी के पान मसाला व गुटखा मिल जाएगा। छोटी-छोटी गुमटियों से लेकर किराने की छोटी-छोटी दुकानों, चिप्स बिस्कुट की दुकानों में दुकानदार झोले में अलग बांधकर सभी प्रतिबंधित पान मसाले के साथ रखे हुए हैं। खुलेआम बेच रहे हैं। लोग भी बिना किसी डर भय के खरीद और खा रहे हैं।