18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कागज के फूल से नहीं मिल सकती खुशबू : स्टालिन

डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि कागज के फूल भले ही खिल जाएं लेकिन उससे तमिलनाडु में सुगंध नहीं फैलेगी। स्टालिन ने यह टिप्

2 min read
Google source verification
Chennai, Tamil Nadu, Politics, Stalin, Kamal Hasan

चेन्नई. डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि कागज के फूल भले ही खिल जाएं लेकिन उससे तमिलनाडु में सुगंध नहीं फैलेगी। स्टालिन ने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब एक दिन बाद बुधवार को अभिनेता कमल हासन अपने राजनीतिक पार्टी की शुरुआत करने वाले हैं।
पार्टी के मुखपत्र मुरासोली में स्टालिन ने लिखा मौसम बदलने पर कई आकर्षक पुष्प खिलते हंै लेकिन बाद में खत्म हो जाते हैं। उसी प्रकार से तमिलनाडु की राजनीति में कागज के फूल खिल रहे हंै जो कभी सुगंध नहीं देंगे। लेकिन डीएमके हजारों साल पुरानी पकी फसल है।
स्टालिन ने पार्टी सदस्यों से कहा कि सफलता हासिल करने के लिए सबकुछ पूरा किया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को अभिनेता कमल हासन ने डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात की थी। उसी दिन स्टालिन ने कहा था कि वे कावेरी मुद्दे पर चर्चा के लिए अपने प्रस्तावित सर्वदलीय बैठक में अभिनेता को भी आमंत्रित करेंगे। हालांकि बाद में डीएमके ने सर्वदलीय बैठक रद्द कर दी।

कमल हासन की सीमॉन से भेंट

अभिनेता कमल हासन जो बुधवार को रामेश्वरम स्थित स्व. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के आवास से नई पार्टी शुरू करने जा रहे हैं ने मंगलवार को यहां नाम तमिळर कच्ची (एनटीके) के नेता सीमॉन ने कमल हासन से उनके आलवारपेट स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सीमॉन ने कहा उन्होंने कमल हासन को राजनीतिक पार्टी शुरू करने की बधाई दी। मेरी यही इच्छा है कि उन्हें उनके राजनीतिक यात्रा में सफलता मिले। उन्होंने कहा कि यह समय तय करेगा कि राजनीतिक यात्रा में मैं और कमल हासन एक साथ होते हैं या नहीं।
इस बीच अभिनेता कमल हासन ने कहा सीमॉन मुझे बहुत ही अच्छे से जानते हैं। लेकिन उन्हें मेरी राजनीतिक योजनाओं के बारे में कुछ भी नहीं पता है। मेरी राजनीतिक पार्टी की शुरुआत के लिए उन्होंने मुझे बधाई दी जिसका मैं धन्यवाद करता हूं। क्या आप एआईएडीएमके के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे, पर कमल हासन ने जवाब दिया मंै लगातार एआईएडीएमके सरकार के कार्यों की आलोचना करते आया हूं। ऐसे में मैं उन लोगों से कैसे मिल सकता हूं?
गौरतलब है कि कमल हासन ने सोमवार को डीएमडीके प्रमुख विजयकांत से मुलाकात की थी। इससे पहले उन्होंने रविवार को सुपरस्टार रजनीकांत और डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात की थी।