24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवकार महामंत्र: जीवन में शांति और सुख का मार्ग

साहुकारपेट जैन भवन में अष्ट दिवसीय पर्वाधिराज पयूर्षण महापर्व शुरू होगा। इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में जिनवाणी श्रवण एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने की पहल की गई

less than 1 minute read
Google source verification
नवकार महामंत्र: जीवन में शांति और सुख का मार्ग

नवकार महामंत्र: जीवन में शांति और सुख का मार्ग

चेन्नई. साहुकारपेट जैन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में साध्वी धर्मप्रभा ने नवकार महामंत्र की महिमा का बखान किया।

उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र जैन धर्म का सबसे महत्वपूर्ण मंत्र है। यह एक शक्तिशाली मंत्र है जो जीवन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद कर सकता है।

साध्वी धर्मप्रभा ने कहा कि नवकार महामंत्र में सभी देवों का समावेश है। यह हर धर्म के हर व्यक्ति का मंत्र है। यह दुनिया का वह महामंत्र है जिसमें कोई भी कामना नहीं केवल सद्भावना छिपी हुई है।

उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र के जाप से मानसिक तनाव, चिंता और अवसाद दूर हो सकता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करता है और रोगों से बचाता है। यह धन, समृद्धि और सफलता प्राप्त करने में मदद करता है।

कार्याध्य महावीर चन्द सिसोदिया ने बताया कि स्वाध्यायी भाईयों का श्री एस.एस.जैन संघ के अध्यक्ष एम.अजितराज कोठारी,सुरेश डूंगरवाल, बादल चन्द कोठारी, सुभाष कांकलिया शम्भूसिंह कावड़िया, शांतिलाल दरड़ा, भरत नाहर, संजय खाबिया ने स्वागत किया।

मंगलवार से प्रांरभ होने वाले अष्ट दिवसीय पर्वाधिराज पयूर्षण महापर्व में अधिक से अधिक संख्या में जिनवाणी श्रवण एवं धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने का आह्वान करते हुए धर्म साधना के साथ मनाने का संकल्प लिया।