
College
चेन्नई. करीब ढाई दशक पहले पैट्रीशियन कॉलेज से पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थी अब रजत जयंती के मौके पर कॉलेज की यादें ताजा करेंगे। कॉलेज परिसर में 11 फरवरी को होने वाले आनन्दोत्सव में सभी पुराने सहपाठी एकत्रित होंगे तथा अपने अनुभव साझा करेंगे। महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ के बैनर तले होने वाले इस महोत्सव में शिक्षण संस्थान को विशेष सम्मान देते हुए सिल्वर जुबली समारोह के लिए मेला आयोजित करने का निर्णय किया है।
पैट्रीशियन कॉलेज में हिन्दी विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविता भाटिया ने बताया कि करीब ढाई दशक पहले इसी कॉलेज से शिक्षा हासिल कर चुके विद्यार्थी विभिन्न शहरों में निवास कर रहे हैं और अलग-अलग रोजगार में लगे हैं। महोत्सव के दौरान वे कॉलेज के प्रति कृतज्ञता भी जाहिर करेंगे। रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित किए जाने वाले मेले के माध्यम से वे उन जरूरतमन्द छात्रों की मदद भी करेंगे जो आर्थिक अभाव के चलते शिक्षा पूरी नहीं कर पाते। कॉलेज परिसर में आयोजित किए जाने वाले इस आनंदोत्सव में मनोरंजन, खेल-कूद और खाने-पीने के लगभग तीस स्टॉल लगेंगे। आनन्दोत्सव इस दिन सुबह 9 बजे शुरू होगा जो सायं 4 बजे तक चलेगा।
Published on:
10 Feb 2023 12:34 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
