
Pioneer in Tamil Nadu plastic production
चेन्नई।प्लास्टिक्स ट्रेड फेयर प्लास्टइंडिया 2018 के लिए यहां रोड शो का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय चैप्टर की ओर से आयोजित इस शो के दौरान नेशनल एक्जीबीशन प्रमोशन कमेटी के चेयरमैन वी.शेखर ने कहा कि अहमदाबाद में 7 से 12 फरवरी तक दसवें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु दक्षिण भारतीय राज्यों में प्लास्टिक उत्पादन एवं उपभोग में अग्रणी है। 9 लाख टन प्लास्टिक का उपभोग यहां किया जाता है। प्लास्टिक से जुड़े व्यवसाय से 18,000 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती है।
्रराज्य में 8,000 प्लास्टिक से जुड़े उद्यमी हैं।
इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां के व्यवसायी आटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक तथा हार्डवेयर में विशेषज्ञता हासिल किए हुए हैं। तेजी से सुधार एवं उत्पादन प्रौद्योगिकी को अपनाने से उद्योग लगातार विकास कर रहा है। इस वृद्धि को और गति प्रदान के लिए प्लास्ट इंडिया एक प्लेटफार्म मुहैया कराएगा। इससे नए रुझान व नवाचार सामने आएंगे। प्लास्टइंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को भारत सरकार एवं गुजरात सरकार तथा इंडस्ट्रियल एक्सटेंशन ब्यूरो का सहयोग प्राप्त है।
नेशनल एक्जीक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन राजीव चिटालिया ने कहा कि इसमें 2,00,000 उद्योग जगत के प्रतिनिधि एवं 40 देशों के 2000 एक्जीबीटर भाग लेंगे। कई सम्मेलन, बायर सेलर मीट एवं चर्चा के जरिए ज्ञान का आदान प्रदान किया जाएगा।
2020 तक भारत के प्लास्टिक उपभोग के मामले में तीसरे स्थान पर रहने की उम्मीद है। इनमें से 2 मिलियन टन वार्षिक उपभोग के लिए कृषि के लिए होगा। अगले पांच सालों में पैकेजिंग उद्योग में प्लास्टिक का उपभोग दोगुना हो जाएगा। एक दशक में प्रति व्यक्ति उपभोग तिगुना हो जाएगा। इस प्रदर्शनी में आटोमोटिव, मेडिकल, हेल्थ केयर, स्पोर्ट्स एवं प्रोटोटाइपिंग, 3डी प्रिंटिंग जैसे उद्योग केंद्रित पैवेलिवयन भी होंगे। इस मौके पर नेशनल प्रमोशन कमेटी के को-चेयरमैन ए.गजेंद्रन भी उपस्थित थे।
2020 तक भारत के प्लास्टिक उपभोग के मामले में तीसरे स्थान पर रहने की उम्मीद है। इनमें से 2 मिलियन टन वार्षिक उपभोग के लिए कृषि के लिए होगा।
Published on:
09 Dec 2017 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
