
शोलिंगनल्लूर व करापाक्कम में जल्द ही शुरू होगी पाइप जलापूर्ति
चेन्नई. ओल्ड महावलीपुरम रोड के शोलिंगनल्लूर और करापाक्कम इलाके के लोगों को जल्द ही पाइप से जलापूर्ति करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मेट्रोवाटर के अधिकारियों द्वारा इलाके में पाइप बिछाने के कार्य को पूरा कर लिया गया है और अगले सप्ताह तक इसके चालू होने की उम्मीद है। मेट्रोवाटर के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों इलाके के कुल ४७२ स्ट्रीटों को इसमें शामिल किया गया है और पाइपो का परिक्षण भी पूरा हो चुका है। दोनों इलाकों में पाइप के जरीए नेम्मेली संयंत्र प्लांट से प्राप्त होने वाले आठ मिलियन लिटर पानी की आपूर्ति की जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक साल पहले पाइप बिछाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
साल के अंत तक पाइप बिछा दिए जाएंगे।
इसी प्रकार से इस्ट कॉस्ट रोड के कोट्टीवाक्कम, पेरुनगुड़ी और पलवाक्कम में साल के अंत तक पाइप बिछा दिए जाएंगे। इनमें से कोट्टीवाक्कम में ३५०० पाइप आपूर्ति कनेक्शन है। पल्लावाक्कम में ३२०० और पेरुनगुड़ी में ३ हजार कनेक्शन है। उन्होंने कहा कि मेट्रोवाटर के इंजीनियर आगामी चार महीने तक इन लाइनों में ट्रायल करेंगे। शोलिंगनल्लूर और करापाक्कम के इंजीनियर पाइपलाइन का परिक्षण करेंगे। परिक्षण पूरा होते ही जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। परिक्षण के दौरान ही लोगों से मेट्रो वाटर कनेक्शन लेने के लिए आवदेन भरने का आग्रह किया जाएगा। प्रत्येक इलाके में आवेदन की प्रक्रिया एक साल तक चलेगी।
Published on:
26 Oct 2019 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
