24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर वृक्षारोपण

चेन्नई जिले की सीईओ डॉ. अनिता ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान की खूब प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसे कार्य करते रहने की बात कही। इस मौके पर परिसर में पूरे कैंपस मै करीबन 150 पौधे लगाए

less than 1 minute read
Google source verification
राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर वृक्षारोपण

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर वृक्षारोपण

चेन्नई. राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान के तहत गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) दिवस के मौके पर एगमोर स्थित मुख्य शिक्षा कार्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। चेन्नई जिले की सीईओ डॉ. अनिता ने पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राजस्थान पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे हरित प्रदेश अभियान की खूब प्रशंसा की एवं आगे भी ऐसे कार्य करते रहने की बात कही। इस मौके पर परिसर में पूरे कैंपस मै करीबन 150 पौधे लगाए गए।
एक्सनोरा चेन्नई के सचिव फतेहराज जैन ने बताया कि हरित प्रदेश अभियान के दौरान चेन्नई के सभी स्कूलों के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों का पेड़ लगाने में हर तरह से सहयोग रहता है। उन्होंने सभी एनएसएस के विद्यार्थियों की सराहना की। जैन ने पर्यावरण के रक्षण संबधी गुणों के बारे में बताया। देश में वन्य क्षेत्र धीरे धीरे कम हो रहा है, चारों और बड़ी-बड़ी इमारतें बन रही हैं और पेड़ घट रहे हैं। इस कारण वर्षा की कमी, ज्यादा गरमी एवं पर्यावरण का मिजाज लगातार बिगड़ रहा है। इसकी भरपाई किसी न किसी आपदा के रूप में हम भुगत रहे हैं। पेड़ हमें ही नहीं पक्षियों के रहने का ठिकाना है, पक्षी हमें बाढ़, तूफान समेत हर तरह की आपदा की जानकारी अपनी आवाज से देते हैं। पेड़ हमें शीतल छाया, फल व फूल आदि देते हैं एवं बारिश को आकषित करते हंै। इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिये। इस मौके पर एनजीसी को-ऑर्डिनेटर तंगराज, सीईओ को-ऑर्डिनेटर राजशेखर, एक्सनोरा के गोविंदराज, तमिलमणी, श्रीप्रिया, पद्मा समेत अनेक पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे।