
चेन्नई में रविवार को शाम के समय झमाझम बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया। यहां बारिश का दौर पिछले कई दिनों से चल रहा है।

रविवार शाम को भी अचानक आसमान में काले बादल छाए और जमकर बारिश हुई। महानगर में शाम के वक्त कई इलाकों में बारिश हुई।

बारिश के दौरान चेपाक इलाके में बारिश के पानी की बौछारों से बचने के लिए छाता तानकर जाते दुपहिया वाहन सवार।

इसके पहले आसामान में उमड़ते घुमड़ते काले बादल और ठंडी हवाओं का नगरवासियों ने लुत्फ उठाया। अन्ना सालै के ऊपर काले बादलों का विहंगम दृश्य।