
pm-modi-spoke-to-cm-tamilnadu-for-rescue-operation
तिरुचि.
तमिलनाडु के तिरुचि जिले में बोरवेल के अंदर गिरे दो साल के बच्चे सुजीत को बचाने की जद्दोजहद जारी है। उसे बचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चे की कुशलता के लिए प्रार्थना की है। मोदी ने बचाव अभियान की जानकारी लेने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से भी बात की।
तमिल भाषा में भी ट्वीट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि 'मेरी प्रार्थनाएं बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं। सुजीत को बचाने के लिए चल रहे बचाव अभियान की जानकारी लेने के लिए मैंने मुख्यमंत्री से भी बात की है। बच्चे को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने तमिल भाषा में भी ट्वीट कर यह जानकारी दी।
रेस्क्यू के लिए हाई स्पीड इंजन
बच्चे को बचाने के अभियान के तहत ड्रिल के लिए एक दूसरी हाई स्पीड इंजन मंगाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, राजस्व मंत्री आरबी उदय कुमार, और राजस्व विभाग के कमिश्नर जे राधाकृष्णन भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और वे बच्चे को सकुशल बाहर निकालने की टीम की हरसंभव कोशिश में लगे हुए है।
Published on:
28 Oct 2019 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
