16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी 8 अप्रेल को चेन्नई आएंगे, वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे

एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन भी करेंगे   PM Modi to visit Chennai on April 8

2 min read
Google source verification
PM Modi to visit Chennai on April 8

PM Modi to visit Chennai on April 8

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को यहां चेन्नई में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने समेत कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को हैदराबाद से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर विशेष विमान से चेन्नई पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। हवाई अड्डे से वह एक हेलीकॉप्टर में आईएनएस अडयार जाएंगे। वहां से वह सड़क मार्ग से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन जाएंगे और चेन्नई-कोयम्बत्तूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। वह तांबरम और सेनगोट्टै के बीच एक एक्सप्रेस सेवा और थिरुथुराईपोंडी - अगस्तियामपल्ली के बीच एक डेमू सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे कोयम्बत्तूर, तिरुवरूर और नागपट्टिनम जिलों के यात्रियों को लाभ होगा।
मोदी तिरुथुरईपोंडी और अगस्तियामपल्ली के बीच 37 किलोमीटर लंबे आमान परिवर्तन खंड का भी उद्घाटन करेंगे, जो 294 करोड़ रुपए की लागत से पूरा हुआ है। इससे नागापट्टिनम जिले में अगस्त्यमपल्ली से खाद्य और औद्योगिक नमक की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से मइलापुर रामकृष्ण मठ जाएंगे और कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री चेन्नई में श्री रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। स्वामी रामकृष्णानंद ने 1897 में श्री रामकृष्ण मठ की शुरुआत की थी।
बाद में आईएनएस अडयार से वह पल्लावरम आर्मी ग्राउंड पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1,260 करोड़ रुपए की लागत से विकसित चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करेंगे। अलस्ट्रॉम क्रिकेट मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री करीब 3,700 करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। परियोजनाओं में मदुरै में 7.3 किमी लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन और राष्ट्रीय राजमार्ग 785 की 24.4 किमी चार लेन वाली सड़क शामिल है। वह एनएच 744 की सड़क परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। 2,400 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजना तमिलनाडु और केरल के बीच अंतर-राज्यीय संपर्क को बढ़ावा देगी और मदुरै में मीनाक्षी मंदिर, अंडाल मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करेगी।
समारोह के बाद प्रधानमंत्री चेन्नई हवाईअड्डे जाएंगे और शाम 7.45 बजे एक विशेष विमान से मैसूर के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर दिल्ली से एसपीजी कमांडो व्यवस्था करने और उन क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार रात चेन्नई पहुंचे जहां प्रधानमंत्री यात्रा करेंगे। पीएम की यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए चेन्नई एयरपोर्ट में एसपीजी कमांडो के साथ विशेष बैठक की गई।