17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएनबी ने पूरे किए 125 साल

प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हाल ही होटल राजदूत पल्लव में अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह का उद्घाटन...

less than 1 minute read
Google source verification
PNB completed 125 years

PNB completed 125 years

चेन्नई।प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने हाल ही होटल राजदूत पल्लव में अपना 125वां स्थापना दिवस मनाया। समारोह का उद्घाटन जोनल मैनेजर विनोद कुमार ने चेन्नई सर्कल के प्रमुख एमएम थॉमस की उपस्थिति में किया। मुख्य अतिथि कलैमणि वाणी जयराम एवं विशिष्ट अतिथि राजलक्ष्मी संस्थान की अध्यक्ष डॉ. तंगम मेघनाथन, वेलम्माल एजुकेशनल ट्रस्ट के सीईओ एम. वेलमुरुगन, इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी और सीईओ आर. सुब्रमण्यकुमार एवं क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन की मां और व्हाइट हाउस के अब्दुल बारी थे।

इस अवसर पर बैंक के दक्षिण क्षेत्र के जोनल मैनेजर ने अपने ग्राहकों और कर्मचारियों को बधाई दी।

समारोह में जोनल मैनेजर और सर्कल हेड द्वारा विभिन्न शाखाओं के ग्राहकों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को व्हील चेयर दी और नेत्रहीन लोगों को ऑडियो सपोर्ट सिस्टम वितरित किया गया। उन्होंने कहा 125 वर्षों की हमारी यात्रा की शुरुआत 1895 में हुई और इस पहली शाखा की पूंजी रु. 2 लाख थी जबकि आज हम 7000 शाखाओं में 100 मिलियन से अधिक ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं।

लाहौर से दिल्ली तक की इस यात्रा के दौरान हमने बैंकिंग उद्योग में विभिन्न प्रकार की उथल-पुथल देखी है। बैंक ने न केवल ग्राहकों का ध्यान रखा है बल्कि अर्थव्यवस्था, कृषि, एमएसएमई, खुदरा बैंकिंग और बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में राष्ट्रीय विकास में भी योगदान दिया है।