14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांचीपुरम में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो कुख्यात बदमाश

- लंबे वक्त से पुलिस के रडार पर थे हिस्ट्रीशीटर

less than 1 minute read
Google source verification
कांचीपुरम में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो कुख्यात बदमाश

कांचीपुरम में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दो कुख्यात बदमाश

कांचीपुरम.

कांचीपुरम पुलिस की विशेष टीम ने बुधवार को दो सशस्त्र बदमाशों को उस वक्त गोली मार दी, जब उन्होंने पीछा कर रहे पुलिस दल पर धारदार हथियार से हमला किया। दोनों बदमाशों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी कांचीपुरम में नए रेलवे पुल के पास छिपे हैं। उन्होंने बताया कि लंबे आपराधिक रिकॉर्ड वाले दोनों बदमाशों को पकडऩे के लिए एक विशेष दल को भेजा गया।

पुलिस महानिरीक्षक (उत्तर जोन) एन कण्णन ने बताया, अपराधियों ने पुलिस पर हमला कर दिया, क्योंकि पुलिस ने उन्हें घेर लिया था। इस प्रक्रिया में एक विशेष पुलिस उपनिरीक्षक (एसएसआई) रामलिंगम और एक कांस्टेबल शशि कुमार को चोट आई है। अधिकारी ने बताया, यह घटना बुधवार तडक़े हुई। पुलिस दल ने शुरू में दोनों को रोकने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हमारे दो लोगों के घायल होने के बाद पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं। उन्होंने कहा कि दोनों बदमाशों की पहचान रघुवरन और बाशा उर्फ करुप्पु असीन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि गोली लगने के बाद उन्हें कांचीपुरम के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। महानिरीक्षक ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी उपचाराधीन हैं।

पुलिस के रडार पर थे दोनों
रघुवरन के खिलाफ आठ मामले तथा असीन के खिलाफ हत्या के दो मामले दर्ज हैं। ये दोनों अपराधी एक अन्य हिस्ट्रीशीटर प्रभा की हत्या के मामले में संलिप्त थे। उस हिस्ट्रीशीटर की हत्या के बाद ये दोनों कांचीपुरम पुलिस के रडार पर थे।