
चोरी के मोबाइल व बाइक होगी आसानी से ट्रेस
चेन्नई. अगर आपका फोन स्नैच, चोरी या गुम हो जाता है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अब आपके फोन के मिलने की संभावना पहले से अधिक बढ़ गई है। महानगर पुलिस ने डिजीकॉप नामक एक ऐप्प लांच किया है जिसकी मदद से चोरी या गुम हुआ मोबाइल आसानी से मिल सकता है। डिजीकॉप ऐप्प की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अगर आप पुराना मोबाइल भी किसी से खरीदते हैं तो आसानी से पता लग जाएगा कि मोबाइल चोरी का है या नहीं क्योंकि कि इस ऐप्प के डेटाबेस में १८ हजार चोरी हुए मोबाइलों की जानकारी डाली गई है।
वेपेरी स्थित पुलिस कार्यालय में बुधवार को तमिल फिल्म अभिनेता विजय सेतुपति और महानगर पुलिस आयुक्त एके विश्वनाथन ने डिजीकॉप ऐप्प लांच किया। इस मौके पर विजय सेतुपति ने डीवीडी जारी की और सीसीटीवी कैमरे के प्रति जागरूक किया। विजय ने बताया कि पुलिस ने कई ऐसे अभियान शुरू किए हैं जिससे आम लोग बिना डरे पुलिस से शिकायत कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।
विजय ने बताया कि डिजीकॉप ऐसा ऐप्प है जिससे आम लोगों को लगेगा कि पुलिस हर वक्त उनके साथ है। दरअसल मोबाइल या बाइक चोरी होने पर शिकायत दर्ज कराने के बाद बाइक का विवरण ऐप्प के डेटाबेस में सेव हो जाएगा जिसके बाद आम आदमी भी उनके चोरी हुए बाइक और मोबाइल ट्रेस हो जाएंगे।
Published on:
07 Feb 2019 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
