18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकारात्मकता की वजह से खुशबू ने छोड़ी ट्वीटर

I should be given the same powers to do the same मुझे भी मिले लोकतंत्र के पावर का इस्तेमाल करने का अधिकार

less than 1 minute read
Google source verification
नकारात्मकता की वजह से खुशबू ने छोड़ी ट्वीटर

नकारात्मकता की वजह से खुशबू ने छोड़ी ट्वीटर

नकारात्मकता की वजह से खुशबू ने छोड़ी ट्वीटर
चेन्नई. अभिनेत्री और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता खुशबू सुंदर ने मंगलवार को सोशल मीडिया साइट पर बढ़ती नकारात्मकता की वजह से ट्वीटर छोड़ दिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिमागी सेहत बनाए रखने की वजह से ट्वीटर त्यागा है। ट्वीटर की नाकारात्मकता मुझे खाए जा रही थी और मै वह बनती जा रही थी जो मैं नहीं थी। दिमागी सेहत को बनाए रखने के लिए मुझे छोडऩा पड़ा। उन्होंने कहा कि ट्रोल होने की वजह से उन्होंने ट्वीटर नहीं छोड़ा। मेरे लिए मेरी पहचान को बरकरार रखना बहुत ही जरूरी है।

- मुझे भी मिले लोकतंत्र के पावर का इस्तेमाल करने का अधिकार

मंच पर विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ होने वाले दुव्र्यवहार पर नियामक निगरानी की मांग करते हुए उन्होंने कहा नियम निश्चित रूप से लाया जाना चाहिए। अगर लोग अपने लोकतंत्र की ताकत का इस्तेमाल कर मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो मुझे भी लोकतंत्र की वह पावर मिलनी चाहिए। अगर मै राजनीतिक नेता और अभिनेत्री हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि लोकतांत्रित देश में रहकर उन सुविधाओं का मै लाभ ना लुं। उन्होंने कहा कि मै अक्सर साक्षात्कार देती हूं और पत्रकारों से निरंतर मुलाकात होती है। अगर कुछ भी महत्वपूर्ण रहा तो लोगों को पता चल जाएगा। लोगों तक संदेश पहुंचाने के बहुत सारे उपाय हैं। इसके लिए सोशल मीडिया का ही होना जरूरी नहीं है।